Rajasthan News: कांग्रेस ने अगले महीने राजस्थान के उदयपुर में होने वाले ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ के मद्देनजर छह समन्वय समितियों का गठन किया है जो तीन दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए विभिन्न विषयों पर पेपर तैयार करेंगी और चर्चा का नेतृत्व करेंगी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. कांग्रेस ने राजनीति, सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान और कृषि और युवा और सशक्तीकरण से संबंधित समन्वय समितियां गठित की हैं.


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनीतिक मामलों की समन्वय समिति के संयोजक होंगे. कांग्रेस के ‘जी 23’ के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और शशि थरूर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, लोकसभा सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी, गौरव गोगोई, सप्तगिरी उलका, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और रागिनी नायक भी इस समिति में शामिल हैं.


समिति में शामिल किए गए ये बड़े नेता


पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद कांग्रेस की सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मामलों की समन्वय समिति के संयोजक बनाए गए हैं. मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, कुमारी सैलजा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नबम तुकी, नारायणभाई राठवा, एंटो एंटनी और के. राजू भी इस समिति में शामिल किए गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम अर्थव्यवस्था संबंधी समन्वय समिति के संयोजक होंगे. इसमें ‘जी 23’ के दो सदस्यों आनंद शर्मा और मनीष तिवारी, सचिन पायलट, राजीव गौड़ा, परिनीति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनेत को शामिल किया गया है. कांग्रेस महासचिव और ‘जी 23’ के एक और सदस्य मुकुल वासनिक को संगठन के मामलों की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें अजय माकन, तारिक अनवर, रमेश चेन्निथाला, रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, नेटा डिसूजा और मीनाक्षी नटराजन को भी जगह दी गई है.


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘जी 23’ के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसान और कृषि से संबंधित समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें ‘जी 23’ के सदस्य और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा टी एस सिंह देव, शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अरुण यादव, गीता कोड़ा और अजय कुमार लल्लू को भी शामिल किया गया है.


पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राज वडि़ंग को युवा और सशक्तीकरण मामलों की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है. इसमें श्रीनिवास बी.वी., नीरज कुंदन, कृष्ण बायरे गौड़ा, कृष्णा अल्लावरू, अलका लांबा, रोजी एम जॉन, अभिषेक दत्त, करिश्मा ठाकुर और अंकिता दत्ता को शामिल किया गया है. कांग्रेस का ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ आगामी 13-15 को उदयपुर में होगा.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Employment News: राजस्थान में जल्द ही 26 हजार युवाओं को मिल सकता है रोजगार, जानें- क्या है गहलोत सरकार की योजना?


Rajasthan Politics: सचिन पायलट और सोनिया गांधी के बीच आज कोई बैठक नहीं, कांग्रेस नेता के ऑफिस ने किया खबरों का खंडन