Rajasthan Congress Committee: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस की राजस्थान यूनिट के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव के लिए चुनाव समितियों का गठन किया है.
पार्टी के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र की देखरेख चार सदस्यीय समिति करेगी, जिसे पार्टी के प्रचार समन्वय और रणनीति बनाने का काम सौंपा जाएगा. हाल में हुए आम चुनाव में मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुईं पांच विधानसभा सीट झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर और चौरासी पर उपचुनाव होना है.
जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बैठाना है कनेक्शन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर बैठकों के लिए समितियों का गठन किया गया है ताकि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके.
कांग्रेस ने इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए
बृजेंद्र सिंह ओला, सांसद
रामसिंह कस्वा, प्रभारी महासचिव
दिनेश सूण्डा, जिलाध्यक्ष
मनोज मेघवाल, विधायक
विधानसभा क्षेत्र दौसा के लिए
मुरारीलाल मीणा, सांसद
पुष्पेन्द्र भारद्वाज, महासचिव
रामजीलाल ओड, जिलाध्यक्ष
श्री रफीक खान, विधायक
विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के लिए
हरीश मीणा, सांसद
प्रशांत शर्मा, प्रभारी महासचिव
हरिप्रसाद बैरवा, जिलाध्यक्ष
विकास चौधरी, विधायक
विधानसभा क्षेत्र खींवसर के लिए
जाकिर हुसैन गैसावत, जिलाध्यक्ष
डूंगरराम गेदर, विधायक
हेमसिंह शेखावत, मुख्य संगठक, प्रदेश सेवादल
अभिषेक चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एनएसयूआई
विधानसभा क्षेत्र चौरासी के लिए
रतन देवासी, प्रभारी उपाध्यक्ष
वल्लभराम पाटीदार, जिलाध्यक्ष
पुष्करलाल डांगी, विधायक
रामलाल मीणा, पूर्व विधायक
गौरतलब है कि राजस्थान में उपचुनाव को लेकर पांचों विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार है. हर सीट पर चार सदस्यों की कमेटी सक्रियता बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. इस कमेटी में शामिल नेता ब्लॉक, मंडल और बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, 27 जून को जारी होगी बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन