अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी, क्या बचा पाएंगे कांग्रेस का गढ़?
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस आलाकमान ने यूपी के अमेठी और रायबरेली में गहलोत और बघेल को जिम्मेदारी देकर यह साबित कर दिया है कि अपनी पारंपरिक सीटें बचाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
Ashok Gehlot Amethi Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान संपन्न हो चुके हैं और इसी के साथ कांग्रेस ने अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक और बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. अब अशोक गहलोत उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा चुनाव की कमान संभालने वाले हैं. यूपी में अपनी पारंपरिक दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) के लिए कांग्रेस अब सक्रिय हो गई है और इसी के साथ अपने दो दिग्गज नेताओं को इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी जिम्मेदारी दे रही है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी के लिए तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली के लिए चुनावी कमान संभालने के आदेश दिए गए हैं. दोनों को ऑब्जर्वर नियुक्त करते हुए इसके लिए नोटिफिकेशन सोमवार (6 मई) को जारी किया गया है.
BREAKING: Congress deploys two of its smartest leaders to manage elections in Amethi and Raebareli.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 6, 2024
Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel to manage Raebareli. Former Rajasthan CM and Jadugar Ashok Gehlot to manage things in Amethi.
Gandhi family serious in family bastion! pic.twitter.com/xeB8Kmrw26
गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं अशोक गहलोत
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने दो सीनियर नेताओं को मैदान में उतारते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. माना जाता है कि दोनों गांधी परिवार के काफी करीबी नेता हैं. प्रियंका गांधी अब तक जहां भी चुनाव प्रचार करने जाती हैं, चाहे वो यूपी हो, मध्य प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो या महाराष्ट्र, दोनों ही नेता उनके साथ हमेशा दिखते हैं. बशर्ते उनके राज्यों में चुनाव न रहे हों.
रायबरेली और अमेठी के लिए गंभीर कांग्रेस
अशोक गहलोत और भूपेश बघेल दोनों ही अपने अपने राज्यों में यानी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के संगठन के माहिर माने जाते हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से ये संकेत मिलते हैं कि पार्टी अपनी इन दो पारंपरिक सीटों पर अपना गढ़ बचाने और वापस लेने के लिए पूरी तरह गंभीर है और कोई कोताही नहीं बरतना चाहती.
यह भी पढ़ें: मदन दिलावर ने संभाली पुरी सीट पर संबित पात्रा की चुनावी कमान, महिला कार्यकर्ताओं की बैठक कही ये बड़ी बात