जयपुर: महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांतिधारीवाल पर क्या कार्रवाई होगी या क्लीन चिट (clean chit) मिल जाएगी ? इसपर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निर्णय लेना है.क्योंकि कांग्रेस अनुशासन समिति (डीएसी ) से ये रिपोर्ट बहुत पहले ही अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास जा चुकी है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शान्तिधारीवाल पर कार्रवाई होगी.यह सब अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद ही संभव है.अभी यहां सभी भारत जोड़ो यात्रा ( bharat jodo yatra) में लगे हैं. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. सारा फैसला अब अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ही करना है. 


वेणुगोपाल और रंधावा की बात में अंतर


कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (kc venugopal) ने बुधवार को बताया था कि अभी किसी को कोई क्लीन चिट नहीं मिली है. अभी रिपोर्ट कांग्रेस अनुशासन समिति (डीएसी ) के पास ही है.कोई भी फैसला नहीं हुआ है.यह क्लीन चिट वाली बात गलत है.वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयाता कि बहुत पहले ही रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष के पास जा चुकी है.अब उन्हें ही इसपर फैसला करना है. राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा के जाने के बाद ही कुछ हो पाएगा. इन दोनों नेताओं की इन बातों में बहुत बड़ा अंतर है.


क्लीन चिट की चर्चा


महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल को क्लीन चिट मामले पर यहां राजनीतिक हवा तेज बह रही है.दो दिन से लगातार क्लीन चिट पर चर्चा तेज हो गई है. दोनों तरफ से इस पर बहस छिड़ी है.इसका असर भी दिखने लगा है.अब जब कल 16 दिंसबर को राहुल गांधी जयपुर में होंगे तो इस मसले को गर्म किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो अब दोनों गुट इस मामले का जल्द हल चाहता है.  


महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल मामले पर कांग्रेस (Congress) प्रभारी अजय माकन कुछ कर नहीं पाए. बल्कि उसी नाराजगी में उन्हें इस्तीफा भी देना पड़ा. अब उनकी जगह सुखजिंदर सिंह रंधावा आ तो गए हैं लेकिन महासचिव केसी वेणुगोपाल ज्यादा चर्चा में हैं.अजय माकन के बाद अब  केसी वेणुगोपाल पर सबकी नजरें टिकीं है.क्या कोई फैसला हो पाएगा या यूं ही चलता रहेगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में 3 छात्रों के सुसाइड मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सख्त, राज्य सरकार सहित इन लोगों को भेजा नोटिस