Rajasthan: 'भारत रत्न तो मरे हुए को दिया जाता है', कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान
Bharat Ratna to LK Advani: राजस्थान के डीडवाना में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर सवाल उठाए.
Rajasthan Politics: केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न के एलान पर सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.
दरअसल, राजस्थान के डीडवाना में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर इनको इतना ही राम मंदिर का था तो लालकृष्ण आडवाणी को साथ लेकर जाते, जिन्होंने रथ यात्रा शुरू की थी. इन्होंने उनको तो सिर्फ भारत रत्न दे दिया. भारत रत्न तो निधन के बाद दिया जाता है."
#WATCH | Didwana: Rajasthan Congress incharge Sukhjinder Singh Randhawa says, "If Ram mandir really mattered for them they would have taken LK Adavni with them...Bharat Ratna is given to the dead" pic.twitter.com/XZn4Wz2ztd
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 5, 2024
पीएम मोदी ने की थी घोषणा
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं."
ये भी पढ़ें