एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान: वागड़ में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का कांग्रेस को झटका देने वाला बयान, क्या है हलचल?
Lok Sabha Election 2024: वागड़ से मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा लगती है. यहां कांग्रेस से और बीजेपी दोनों ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी यहां सक्रिय दिख रहे हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election: तारीखे बदलने के साथ ही लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है. आचार संहिता भी लगने में ज्यादा हफ्ते नहीं बचे हैं. ऐसे में लोगों को रिझाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से अलग अलग आयोजन किये जा रहे हैं. खासकर राजस्थान में वागड़ में राजनीतिक हलचल काफी तेज है.
कांग्रेस पार्टी जनजागरण यात्रा निकाल रही है तो बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी हुई है. इसके पीछे कारण है कि इस वागड़ से मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा लगती है. लगती हुई इन सीमाओं में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं. यहीं से इन्हे साधा जाता है.
क्या है वागड़ में लोकसभा चुनाव की हलचल?
वागड़ में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 1 से 7 मार्च खास है, क्योंकि 7 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा बांसवाड़ा में प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा का समर्थन करने और यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने के लिए जनजागरण यात्रा निकाली गई है.
यह जनजागरण यात्रा डूंगरपुर में शुरू हुई है जो जिले की चारों विधानसभा डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा और चौरासी में निकलेगी. समापन डूंगरपुर विधानसभा में होगा. यात्रा का नेतृत्व एआईसीसी सदस्य डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा कर रहे है. यात्रा निकल चुकी है और यात्रा क्यों निकली जा रही, इसके पीछे क्या उद्देश्य है इसके बारे में आमजन को बताया जा रहा है.
महेंद्रजीत सिंह मालविया का दावा
वागड़ की बांसवाड़ा लोकसभा सीट में डूंगरपुर और बांसवाडा जिले आते हैं. डूंगरपुर में कांग्रेस की जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है, तो बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोगों को जोड़ रही है. बीजेपी ने बांसवाड़ा की बागीदौरा, घाटोल और बांसवाड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किए.
इसमें केंद्र की योजनाएं बताते हुए लोकसभा चुनाव में जुटने को कहा. कांग्रेस से बीजेपी में गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मंच से दावा किया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता और पदाधिकारी जल्द बीजेपी में आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion