राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर के बेटे को कांग्रेस ने क्यों निकाला बाहर? न नोटिस दी और न बताई वजह
Rajasthan Politics: बालेंदु सिंह श्रीमाधोपुर से कई बार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रहे दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे हैं. पिछले दिनों उन्हें कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया.
![राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर के बेटे को कांग्रेस ने क्यों निकाला बाहर? न नोटिस दी और न बताई वजह congress leader and son of deependra singh shekhawat balendu singh shekhawat suspended story ann राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर के बेटे को कांग्रेस ने क्यों निकाला बाहर? न नोटिस दी और न बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/bce830338d063cbee4325f08016a861f1714330054240745_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balendu Singh Shekhawat Exclusive: राजस्थान में भले ही लोकसभा की सभी सीटों के लिए मतदान पूरे हो चुके हों, लेकिन सियासत तेज है. खासकर कांग्रेस में हलचल तेज है. अब शेखावटी से कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे बालेंदु सिंह शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है. उन पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है. मगर, बालेंदु सिंह इसी बात से परेशान हैं उन्हें नोटिस मिलता, जिसका जवाब दे पाता. उनका कहना है कि ये तो कांग्रेस के संविधान के खिलाफ है.
बालेंदु ने कहा, "बाकी लोगों को नोटिस दिया गया और मुझे तो सिर्फ टर्मिनेशन मिला है. मैंने इसका जवाब देने के लिए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से समय मांगा है लेकिन अभी मिला नहीं." बालेंदु ने एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में खुलकर अपनी बातें कही हैं.
'जालोर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गया था'
बालेंदु सिंह शेखावत का कहना है, "मैं तो 24 अप्रैल को जालोर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गया था. मेरा वहां पर चुनाव को लेकर कुछ नहीं था. वहां से लौटने के बाद मुझे 6 साल के लिए कांग्रेस से निकाल दिया गया. जबकि, वहां पर सिर्फ मैं अपने निजी कार्यक्रम में रहा था. क्यों और कैसी शिकायत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई. जबकि, कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार मुझे नोटिस मिलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है."
उन्होंने आगे कहा, "पिछले 25 साल से लगातार पार्टी में पदाधिकारी हूं. एक झटके में बिना कुछ बताए ही कार्रवाई की गई है. पार्टी में अपनी बात रखने के लिए मैं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा से समय मांगा हूं लेकिन अभी मिला नहीं है. चुनाव में व्यस्तता की बात बताई जा रही है."
पिता ने भी कहा- 'दुर्भाग्यपूर्ण है'
बालेंदु का कहना है कि निष्कासन की कार्रवाई सुनकर पिता दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले कई वर्षों से पार्टी में काम किया जा रहा है. मगर, ऐसी कार्रवाई समझ से परे है. वहीं, सचिन पायलट को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि देखता हू्ं.
चुनाव के बाद ही निकल सकता है हल
बालेंदु का कहना है कि लोकसभा चुनाव बाद ही कोई बड़ा हल निकल सकता है. मैं इसपर अपनी बात पार्टी में खुलकर रखूंगा. अभी सभी सीनियर नेता व्यस्त हैं. जब समय मिलेगा अपनी बात रखूंगा और यह समझूंगा क्यों मेरे ऊपर कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें: Kota: प्रेमी जोड़े का चंबल नदी से शव बरामद, युवती के भाई ने दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)