Dispute on Bharat Mata Ki Jai Slogan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने में होने वाले है. राजनीतिक पार्टियों चुनावी मोड में आ गई है. विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार और कांग्रेस नेता वन टू वन बैठक प्रदेश भर में चल रही हैं. जयपुर की हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा सीट के लिए पर्यवेक्षक आराधना तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोमवार को पहुंचीं. इस दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. इन नारों से नाराज होकर पर्यवेक्षक आराधना तिवारी ने टोका और कहा कि यहां सिर्फ कांग्रेस जिंदाबाद है नारे लगेंगे. किसी ने भी भारत माता की जय के नारे लगाये गए तो उन पर हम अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे. इस हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.


भारतीय जनता पार्टी के उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि इनको तो हमेशा ही एतराज रहता है. भारत माता की जय, वंदे मातरम, भगवान श्री राम, जय श्री राम यह वही लोग हैं जिनको राष्ट्रभक्ति स्वाभिमान से परहेज हैं. भारत देश में यह बुनियादी चीज हैं पूरी दुनिया में अनोखा देश है. भारत जहां पर धरती को मां मानते हैं यह तो एक तरह का समर्पण है. इस पर भी कांग्रेस सवाल खड़ा करती है तो उनका मानसिक दिवालिया बनी है. उन्होंने जब से भारत माता से उलझना शुरू किया है तभी से उनकी नीति व्यवहार के कारण कांग्रेस को देश में नकार दिया है.


आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता 


पर्यवेक्षक आराधना तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोमवार को पहुंची इस दौरान कांग्रेस में फूट भी सामने आ गई. कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान के समर्थक और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की बैठक में कार्यकर्ता अफजल ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता को विधायक ने ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हैं.  


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड, खुद को दिए 100 में से इतने नंबर