भरतपुर: गुलाम नबी आजाद के 'कंपाउडर' वाले बयान पर कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह का तंज, कह दी ये बात
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह (Chandrabhan Singh) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर जमकर हमला बोला है.
Rajasthan Politics: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह (Chandrabhan Singh) ने भरतपुर (Bharatpur) जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भरतपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है, इसलिए सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर भी जमकर बरसे.
'कंपाउडर' वाले बयान पर तंज
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बयान दिया था कि कांग्रेस को डॉक्टर से इलाज की जरूरत है क्योंकि अभी तक उन्होंने 'कंपाउंडर' से इलाज करवाया उन्हें डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए था. गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर तंज करते हुए चंद्रभान ने कहा कि कांग्रेस में 'डॉक्टर' भी बहुत हैं जिससे उनको इलाज मिल सकता था. गुलाम नबी आजाद को भी यूपीए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. वह सभी डॉक्टरों के साथ काम करते थे तो वहां अपना इलाज डॉक्टर से करवा लेते.
गुलाम नबी आजाद ने यह भी कहा था की जिस कांग्रेस घर में हम रह रहे थे उसके तीन पिलर गिर चुके हैं और चौथा गिरने वाला था. घर में दबकर हम मर जाते उससे पहले मैंने कांग्रेस का वह घर छोड़ दिया. इस पर कांग्रेस नेता चंद्रभान ने कहा कि उनको घर के तीन पिलर गिरने ही नहीं देने चाहिए थे अगर मकान गिरने वाला है तो मकान को ठीक करें ना की उस घर को ही छोड़कर भाग जाए. गुलाम नबी आजाद तो 50 साल से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में रहे हैं तो उन्हें घर के चरों पिलरों को संभाल कर रखना चाहिए था.
गुलाम नबी आजाद की शुरुआत भी यूथ कांग्रेस से हुई- चंद्रभान सिंह
वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा था की पुराने नेताओं की सुनवाई नहीं की जाती है. इस पर कांग्रेस नेता चंद्रभान ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि वे इतने पुराने नेता हैं भी नहीं पुराने नेताओं की भी सुनी जाती है और नए की भी सुनी जाती है. कांग्रेस में सीनियर का भी सम्मान है, यह तो साइकिल है नए लोगों को नए खून को आगे नहीं बढ़ाएंगे. आने वाले समय कौन पार्टी कर नेतृत्व करेगा, कौन देश का नेतृत्व करेगा, यही गुलाम नबी आजाद को समझना चाहिए कि उनकी शुरुआत भी यूथ कांग्रेस से हुई.