Kota News: कर्नाटक (Karnataka) में भारी जीत के बाद राजस्थान (Rajasthan) में सबसे अधिक कांग्रेस (Congress) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखा जा रहा है. इस जीत ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर  कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया है. दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग (UDH) मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) नेताओं पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को धर्मनिरपेक्ष ताकतों ने परास्त कर दिया है.


पीएम ने बजरंगबली के नाम पर वोट मांगा ये आश्चर्य की बात- शांति धारीवाल


कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार और प्रदेश सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जिस तरह बजरंग बली के नाम उपयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने किया और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वो आश्चर्यजनक बात थी. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े पद रहकर धर्म के नाम पर जो वोट मांगा और फिर यह कहना वोट देते वक्त जय बजरंग बली कहिए, ये कितनी निंदनी और गलत बात है. 


राजस्थान तो तैयार बैठा है, रिपीट करेगी कांग्रेस सरकार- शांति धारीवाल


राजस्थान सरकार में अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति को फेस करेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस जीतेगी रिपीट करेंगे. शांति धारीवाल ने बीजेपी आगामी चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं को लेकर कहा कि ना बजरंग बली ने उनकी वहां मदद की न यहां करेंगे, बजरंग बली और भगवान राम का राजनीति से इन चुनाव से क्या लेना देना है. इसलिए ईश्वर भी देखता है, प्रदेश की जनता को जो सहुलियत मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली. महंगाई एक समस्या है महंगाई को दूर करने के लिए क्या सपोर्ट है वह मिल रहा है या नहीं, ये भी देखना होगा.


ये भी पढ़ें: बाहर निकलने से पहले जान लें मौसम विभाग की ये चेतावनी, 48 घंटे चलेगी हीटवेव, कई जिलों में पारा हो सकता है 45 डिग्री पार