Rajasthan Politics: राजस्थान विधान सभा में सोमवार को गहलोत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को आतंकी कहा था.  उस आतंकी शब्द का मतलब सदन और सदन के बाहर खूब निकाला जा रहा है. अब धीरे-धीरे इस मुद्दे को लेकर के कांग्रेस के विधायक भी शांति धारीवाल का विरोध करने लगे हैं.


विरोध करने वालों में कांग्रेसियों में सबसे पहला नाम जोधपुर से आने वाली दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) का है. दिव्या ने खुद धारीवाल के बयान का विरोध किया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि क्या अब एक नया समीकरण बनेगा? क्या शांति धारीवाल के इस बयान से एक नई सियासत शुरू होगी? या इसमें अभी कुछ और भी होना बाकी है. 



शांति धारीवाल ने क्या कहा था?


सोमवार को विधानसभा में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के लिए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजनीति में रुचि रखने वाला हर व्यक्ति जानता है कि किरोड़ी कैसे कृत्य करते हैं. वे किसी आतंकी से कम नहीं है. इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. इस बयान के विरोध की गूंज सदन के बाहर भी सुनाई दे रही है. जब सदन में शेम-शेम के नारे लगे तो खुद धारीवाल बोले कि किरोड़ी लाल मीणा खुद विधायक और सांसद रहे हैं. वे जानबूझकर नियम विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं. कानून हाथ में ले रहे हैं. इसके बाद भी विधानसभा में बीजेपी हंगामा करती रही. 


दिव्या ने किरोड़ी का किया समर्थन


जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के किरोड़ी लाल मीणा को आतंकी कहने वाले बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं शांति धारीवाल जी के वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. सार्वजनिक जीवन में हमारे दल, राजनीतिक विचारधारा अलग है, मनभेद व मतभेद दोनों हो सकते है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को एसे आतंकी के समान उपाधि देना लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए निहायत ही तुच्छ उदाहरण पेश किया है.' 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बिगड़े बोल- 'पहले मोदी को खत्म करो...नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा'