कांग्रेस का सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला, गोविंद डोटासरा ने किया सरकार की विफलता का दावा
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है.
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी पर अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाए हैं. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान की भजन लाल सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता की गई.
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के पी एम और आर एस एस ने चुनाव के वक्त जनता से बड़े बड़े वायदे किए थे. आज हिसाब का समय आ चुका है. बारह महीने का समय निकल चुका है. पर्ची से सी एम बनाया लेकिन बनने के बाद से आज तक सी एम की प्रशासनिक पकड़ नहीं रही. कहा था आठ सौ कामों की समीक्षा करेंगे आज तक एक काम की समीक्षा नहीं की. पहले से चल रहे कार्य और स्वीकृतियों पर रोक लगा दी थी वित्त विभाग ने. आज तक वो सभी काम होल्ड पर हैं.
पिछली सरकार के काम भी अब तक नहीं हुए. कानून. व्यवस्था छिन्न-भिन्न है कोई पूछने वाला नहीं. माफिया हावी है और बी जे पी के विधायक इसमें शामिल हो गए. अवैध बजरी खनन के लिए सड़के स्वीकृत हो गई. हमारी सरकार के समय पच्चीस लाख का इलाज मुफ्त था जो अब बंद हो चुका है.
नई नौकरियां मिल नहीं रही और बेरोजगारी भत्ता बंद
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नई नौकरियां मिल नहीं रही और बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया. इस सरकार ने अब तक कोई पेपर नहीं करवाया है. पेपर लीक को लेकर कड़ा कानून हमारी सरकार ने बनाया था. पेपर लीक को लेकर कुछ ट्रेनी एसआई पकड़े लेकिन वो भी जमानत पर बाहर आ गए. बिजली में फ्यूल चार्ज बढ़ा दिया. ईआरसीपी को खुद पी एम ने राष्ट्रीय योजना बनाने की बात कही थी लेकिन सिर्फ नाम बदल दिया.
पीएम ने केंद्रीय बजट में इस योजना के लिए कितने पैसे का प्रावधान किया है बताएं? देश के पीएम ने तो हद कर दी कि हनुमानगढ़ और सीकर में यमुना जल मिल रहा है जो गलत और झूठ है.
सैर सपाटे के लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन
कंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा, "वह हम (बीजेपी) आरोप पर लगाते थे और डा किरोड़ी लाल मीणा जा क्या ? राइजिंग राजस्थान में सैर सपाटे कर लिए लेकिन एक भी आदमी ऐसा एमओयू लेकर नहीं आया कि मैं निवेश कर दूंगा. सिर्फ मुफ्त की ज़मीन पर सोलर लगाने की बात है. इसमें कुछ बीजेपी विधायक भी हैं जो मुफ्त या सस्ती ज़मीन लेना चाहते हैं. कांग्रेस राजस्थान की संपदा को कांग्रेस लूटने नहीं देगी, हम मजबूत विपक्ष हैं."
'शिक्षा विभाग का हाल खराब'
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "शिक्षा विभाग का हाल ख़राब है. इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद किया जा रहा है. नए जिलों की समीक्षा की बात करते है लेकिन कोई फैसला नहीं हो रहा. सरकार जातिगत दुर्भावना फैलाने में लगी है सरकार. सीएम के ओएसडी दिनेश शर्मा विप्र बंधुओं को संदेश भेज रहे हैं. छत्तीस कौम की जगह केवल एक वर्ग विशेष की बात कर रहे हैं. सीएम की कमजोर प्रशासनिक पकड़ का नतीजा है. इससे संदेश ठीक नहीं जा रहा. पूरा राजस्थान बदहाल और बेहाल है. सीएम अपने क्षेत्र भरतपुर में जिला प्रमुख का चुनाव नहीं करवा पा रहे. कहा जा रहा है कि वोटर लिस्ट नहीं बन पाई. आज चुनाव हो जाये तो कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा."
यह भी पढ़ें: जयपुर में कैसे हुआ भयानक हादसा? 10km तक सुनाई दिया धमाका, 40 गाड़ियां झुलसीं, देखें CCTV फुटेज