Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद देश की राजनीतिक गलियारों में अब लोकसभा चुनाव का शोर है. इसे लेकर बिहार की राजनीति में भी उलटफेर का दौर जारी है. इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर भी चर्चा तेज है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के खबरों के बीच कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का घोषणापत्र कैसा होगा इस पर खुलकर बात की है.
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी कहते हैं, "हमने कई मुद्दों पर चर्चा की और हम संविधान के धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और गणतंत्र मूल्यों की तर्ज पर एक घोषणापत्र के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं..."
कैसा होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र?
कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन के दौरान जो स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिए और उनकी जो सोच थी उनको डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के संविधान में पिरोया था और भारत के संविधान में जिस प्रकार से धर्म निरपेक्ष समाजवादी गणतंत्र की कल्पना की गई है. उसी तरह की हारमोनी हो उसी तरह की कांग्रेस की विचारधारा है.
उन्होंने कहा कि उसी की लाइन पर भारत की जो भी समस्या है उसके समाधान पेश करने के लिए हमलोग एक लोकतांत्रिक ढंग से राजस्थान के कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेतागण और यहां की सिविल सोसाइटी और एनजीओ के साथियों के साथ संवाद करके एक बेहतरीन मेनिफेस्टो कैसे बने इसमें भारत की आम जनता की अपेक्षाएं को सामने लाया जा सके.
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का सवाल है महंगाई का सवाल है इन सारे सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी समाधान कर सकती है. इन सारे पहलू और मुद्दों के ऊपर बात हुई.
बता दें कि अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें: