Rajasthan Politics News: राजस्थान  कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने यह कहा था कि 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का हालिया भाषण यह दर्शाता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) हैं.’ अब इस पर कांग्रेस (Congress) के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने बुधवार को जवाब दिया है. पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें सचिन पायलट की टिप्पणी मजाकिया लगती है. 


खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान, पायलट के बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर यह भी कहा कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा जब चर्चा के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे तो मीडिया के साथ उसे साझा करेंगे. उन्होंने कहा, '(राजस्थान में) कुछ समाधान करने लायक तो है नहीं....मजाक में कुछ कह दें तो मजाक का थोड़े ही समाधान निकाला जाता है. मजाक की बात पर कभी मजाक में ही जवाब मिल जाएगा.' इस बारे में विस्तृत प्रतिक्रिया मांगे जाने पर खेड़ा ने फिर कहा, 'मुझे बात (पायलट की टिप्पणी) सुनकर हंसी आई... तो मुझे लगा कि हो सकता है कि उन्होंने मजाक किया होगा.'


मजाक का नहीं दिया जाता जवाब- पवन खेड़ा
पायलट की प्रस्तावित यात्रा पर उनका कहना था, 'यह सब प्रभारी के संज्ञान में होता है. प्रभारी सबसे चर्चा करते हैं. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद जो सार्वजनिक करना है उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा.' उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा था कि गहलोत का हालिया भाषण दर्शाता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं. पायलट ने गहलोत के उन आरोपों का पुरजोर खंडन किया था कि 2020 में उनके (गहलोत के) खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों ने बीजेपी से पैसे लिए थे और उन्हें (विधायकों को) बीजेपी नेता अमित शाह को पैसे वापस कर देने चाहिए.


सचिन ने सीएम गहलोत के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
इसके साथ ही पायलट ने विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत और पार्टी आलाकमान पर दबाव बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 11 मई से अजमेर से जयपुर तक 'जनसंघर्ष पदयात्रा' निकालने की भी घोषणा की है. सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से आरोप लगा रहे हैं, वह गंभीर राजनीति बिल्कुल नहीं है.  


ये भी पढ़ें-


Jodhpur Foundation Day: 12 मई को मनेगा जोधपुर का 565वां स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री समेत इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित