दिल्ली: अजमेर शरीफ़ दरगाह के 810वें उर्स के लिये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को चादर भेजी. इस दौरान कई राज्यों के नेता भी वहां मौजूद रहे .ये जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने ट्वीट कर दी.


सलमान खुर्शीद ने किया ये ट्वीट


सलमान खुर्शीद ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि, “ अजमेर शरीफ दरगाह के 810वें उर्स के लिए राहुल गांदी जी ने अक़ीदतों भरी चादर रवाना की, गंगा जमुनी तहजीब की रिवायत समेटे इस चादर की रवानगी के मौके पर विभिन्न राज्य के नेताओं ने शिरकत की. @RahulGandhi जी ने तमाम जायरीनों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.


 






राहुल गांधी पहले भी अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ा चुके हैं


गौरतलब है कि राहुल गांधी पहले भी कई बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं. वैसे भी पांचों राज्यों में चुनाव होने हैं ऐसे में इन राज्यों में हो रहे चुनावी सर्वे में कांग्रेस पार्टी के लिए जो भविष्यवाणी की जा रही है उससे देखकर तो लगता है कि जीत की दरकार में कांग्रेस को मंदिरों और दरगाहों में मन्नतें मांगने की जरूरत है.  


बेहद शुभ माना जाता है उर्स


बता दें कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्थी की दरगाह पर हिंदू और मुस्लिम दोनों मत्था टेकते हैं. हर साल देश भर से उर्स के दौरान यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. दरगाह के खादिम मोहल्ला से बुलंद दरवाजा तक जुलूस के बाद गोरी परिवार द्वारा पारंपरिक रूप ये उर्स का झंड़ा फहराया जाता है. सबसे शुभ माने जाने वाले उर्स के छठे दिन को छठी शरीफ के रूप में मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


CBSE Term 2 Date Sheet 2022: सीबीएसई ने नहीं जारी की टर्म टू परीक्षाओं की डेटशीट, फेक न्यूज हो रही है सर्कुलेट