Bikaner News: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) को रविवार सुबह ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीकानेर के पूर्व सांसद मानसरो स्थित मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस नेता की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. इसके बाद रामेश्वर डूडी को ऑपरेशन के लिए जयपर (Jaipur) के सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.


रामेश्वर डूडी राजस्थान में कांग्रेस के जाट नेताओं में प्रमुख हैं. बीकानेर की नोखा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. पिछले चुनाव (2018) में बीजेपी के प्रत्याशी से रामेश्वर डूडी को हार मिली थी. बता दें कि जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में जब जाट महाकुम्भ का आयोजन किया गया था तो रामेश्वर डूडी ने जाट सीएम बनाए जाने की मांग की थी. डूडी 2018 में भले चुनाव हार गए थे लेकिन उन्हें सीएम अशोक गहलोत ने स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था. डूडी बीकानेर से 1999 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद भी निर्वाचित हुए थे. उसके बाद राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. अभी उनका इलाज एसएमएस में किया जा रहा है. 


सीएम गहलोत ने अस्पताल जाकर जाना हालचाल
सीएम आशोक गहलोत रविवार को मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का हालचाल लिया. उसके बाद सीएम गहलोत ने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है. उन्होंने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अचल शर्मा समेत अन्य डॉक्टरों को मौके पर ही बुलाया और इलाज के सम्बंध में विस्तृत बातचीत की और उन्हें निर्देश दिए हैं. इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी उनके साथ थे. 


ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में स्टूडेंट सुसाइड रोकने के लिए प्रशासन का एक और बड़ा कदम, हॉस्टल की बालकनी में लगाए गए जाल