Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (10 जुलाई) को बजट पेश किया. इस बजट पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है. किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए कुछ बड़े वादे नहीं किए गए. उन्हें उम्मीद थी कि बजट और बेहतर आएगा.


सचिन पायलट ने कहा, ''इसके पहले उनकी सरकार ने जो वादे किए थे, उसे भी पूरा नहीं किया जा सका है. लोगों को उम्मीद थी बहुत कुछ होगा, लेकिन उन्हें कुछ मिल नहीं पाया. खास तो इस बजट में कुछ नहीं है बस पढ़ा गया है. इस बजट में कोई बहुत बड़ी बात नहीं रह गई.'' 






पायलट ने सदन में कुछ नहीं कहा? 
वित्त मंत्री दिया कुमारी जब बजट पेश कर रही थीं उस दौरान कांग्रेस के कई नेता शोर करने लगे. यहां तक की नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने कई बार टोका-टाकी की, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस दौरान कुछ भी नहीं कहा. 


बजट में क्या है खास?


राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने का एलान किया. साथ ही युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की.


उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे. बजट की प्रमुख विशेषताओं में दो लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपये का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शामिल है. 


राजस्थान बजट में पुलिस की नई भर्ती को लेकर बड़ा एलान, पर्यटन पर खास फोकस