Jalore News: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले में एक टीचर के पीटने की वजह दलित छात्र की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस मामले में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सचिन पायलट ने इस घटना की निंदा की है.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आशा करता हूं कि सरकार और प्रशासन सिर्फ औपचारिक खानापूर्ति ना कर, परिजनों को जल्द से जल्द उचित न्याय दिलाएंगे.' उन्होंने आगे लिखा कि जालौर के निजी स्कूल में एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट से छात्र की मृत्यु होना झकझोर देने वाली घटना है. इस भयानक घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को हमें ख़त्म करना ही होगा.




बीएसपी प्रमुख मायावती ने सरकार पर साधा निशाना


बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान में आए दिन ऐसी जातिवादी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस नीत राज्य सरकार वहां खासकर दलितों, आदिवासियों और उपेक्षितों आदि की जान और मान-सम्मान की सुरक्षा करने में नाकाम है. इसलिए इस सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाये तो बेहतर है.’’



इससे पहले मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा में निजी स्कूल के नौ साल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने के कारण सवर्ण जाति के जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना की जितनी निंदा और भर्त्सना की जाए वह कम है.’’



जानें- पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल (Saraswati Vidya Mandir School) में पढ़ने वाले दलित छात्र के स्कूल में पानी की मटकी को छूने पर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पिछले करीब 24 दिन से बच्चे का अहमदाबाद (Ahmedabad) में इलाज चल रहा था. इससे पहले उदयपुर (Udaipur) में भी इलाज चला था.


बताया जा रहा है कि 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था. पिता का आरोप है कि इसके बाद टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी हालत गंभीर हो गई. बच्चे के पिता देवा राम ने बताया, "स्कूल में जातिवाद के नाम पर मेरे बेटे की पिटाई की गई. सामान्य दिनों की तरह 20 जुलाई को भी इंद्र स्कूल गया था. सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे प्यास लगी. उसने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया. उसे नहीं पता था कि यह मटकी स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखी गई है. इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीते हैं. इसके बाद छैल सिंह ने इंद्र को बुलाया और जमकर पीटा."


ये भी पढ़ें-


Azadi Ka Amrit Mahotsav: घायल होने के बाद भी घंटों लड़ते रहे थे मेजर शैतान सिंह, ठंड से जम गया था शरीर, जानें- पूरी कहानी


Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में हाईटेक होंगी महिलाएं, शुरू किया गया ये खास प्रोजेक्ट