Sachin Pilot News: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में जुबानी जंग जारी है. गुरुवार (26 दिसंबर) को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पर बीजेपी के इशारों पर काम करने के आरोप लगाए.


साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले अजय माकन पर कार्रवाई नहीं करती है तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के नेताओं से कांग्रेस को इससे बाहर करने की मांग करेगी.


इसपर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले ने तो शरद पवार, मुलायम सिंह और लालू प्रसाद यादव पर भी आरोप लगाये थे. आज ये मुलायम सिंह यादव के बेटे के साथ गलबहियां कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की बुरी हालत है, रो रहे हैं.


सचिन पायलट ने क्या कहा?


वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि INDIA गठबंधन मजबूत है और कांग्रेस नेतृत्व इस बारे में दिशा-निर्देश देगा कि कैसे आगे बढ़ना है और राजनीतिक विरोधियों से कैसे जीतना है. पायलट कर्नाटक के बेलगावी में CWC की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. 


उन्होंने कहा, "यह शताब्दी वर्ष विशेष है, कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. यह कार्यसमिति बैठक अगले कुछ महीनों और वर्षों के लिए गति और एजेंडा तय करेगी. यह CWC बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. हम सभी को यहां आकर गर्व है.


लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष दलों ने एनडीए से मुकाबले के लिए इंडिया गठबंधन बनाया था. इसमें आप और कांग्रेस के साथ कई प्रमुख दल शामिल हैं. हालांकि दिल्ली में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है और तल्खियां भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.


राजस्थान में कैबिनेट की बैठक टली, SI भर्ती परीक्षा-2021 पर नहीं हो पाया फैसला