Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज जयपुर में एक दिन का अनशन करेंगे. वो पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार (BJP Government) के तथाकथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अनशन करने वाले हैं. उनका आरोप है कि अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर अब तक के कार्यकाल में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिनके आधार पर वह सत्ता में आई थी. सचिन के इस कदम पर राजस्थान कांग्रेस बंटी हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने एक कविता के जरिए अपनी बात रखी है.  कृष्णन को सचिन पायलट का समर्थक माना जाता है.


क्या कहा है आचार्य प्रमोद कृष्णन ने


आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ट्वीटर पर लिखा है, हौसलों का ''इम्तिहान'', बाक़ी है, हसरतों की “उड़ान” बाक़ी है, मौसम थोड़ा “ख़राब” सा है लेकिन, बादलों के पार “आसमान” बाक़ी है.''कृष्णन ने सचिन पायलट के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही है. पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''मन में खुशी, चेहरे पर मुस्कान,हर दिल में बसता यहां,राजस्थान का स्वाभिमान.''






राजस्थान कांग्रेस का संकट क्या है


सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के साथ ही राजस्थान कांग्रेस का संकट एक बार फिर सतह पर आ गया है. राजस्थान कांग्रेस के दोनों धड़े इस अनशन को लेकर आमने-सामने हैं. वहीं कांग्रेस नेतृत्व भी हरकत में आया है, लेकिन इस मुद्दे का समाधान होता नहीं दिख रहा है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने  सचिन पायलट के अनशन के फैसले को पार्टी हितों के खिलाफ और पार्टी विरोधी गतिविधि बताया है. 


सचिन पायलट की योजना के अनुसार वो जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार सुबह 11 बजे अनशन शुरू करेंगे.इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपने किसी समर्थक नेता या विधायक को औपचारिक न्यौता तो नहीं भेजा है, लेकिन माना जा रहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र टोंक और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों से उनके समर्थक इसमें शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें


Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: सचिन पायलट का अनशन आज, कांग्रेस बोली- पार्टी विरोधी और हितों के खिलाफ है ये फैसला, अपील है कि...