Rajasthan Latest News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति ध्रुवीकरण पर आधारित है. लोगों को बांटने वाली ताकतों से बचना होगा. चाहे वो संभल का मसला हो या फिर अजमेर का मसला. इस देश में कई ताकतें किसानों, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती हैं, इससे तनाव पैदा होता है.


पायलट ने आगे कहा कि संभल में बेवजह निर्दोष लोगों की मौत हो गई और इसके लिए कोई तो जिम्मेदार है, जो ताकतें लोगों को बांटना चाहती हैं, हमें ऐसे लोगों से बचना होगा.


‘मुद्दों से हटाकर तनाव पैदा करने की कोशिश’
वहीं अजमेर दरगाह पर शिव मंदिर को दावे को लेकर पायलट ने कहा कि कुछ ताकतें जनता को मुद्दों से हटाकर तनाव पैदा करना चाहती हैं. बच्चों को नौकरी मिल नहीं रही और इनको मस्जिद की खुदाई की लग रही है. उन्होंने कहा कि अगर आपने देश में ये मुहिम छेड़ दी है कि हमें धर्मस्थलों और मकानों को खोदकर देखना है कि उनके नीचे क्या निकलेगा तो इसका कोई अंत नहीं है.


‘केंद्र सरकार का निष्ठुर व्यवहार पूर्णत अनुचित’ 
इससे पहले किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों, हठधर्मिता और संवेदनहीन रवैए के कारण किसानों फिर सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ा है. एमएसपी का अधिकार और जमीन अधिग्रहण के उचित मुआवजे जैसी किसानों की मांगों को सरकार ने सदैव अनसुना किया है. किसानों से बातचीत के रास्ते की जगह केंद्र सरकार ने हमेशा की तरह उनकी राहों में बैरिकेड और कीलें ही बिछाई हैं. खेती-किसानी और कृषकों को लेकर केंद्र सरकार का यह निष्ठुर व्यवहार पूर्णत अनुचित है.


यह भी पढ़ें: उपचुनाव के बाद कांग्रेस में फेरबदल शुरू, 27 ब्लॉक में अध्यक्ष- कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, देखें लिस्ट