Rajasthan Government Budget: राजस्थान के बजट पर विपक्ष ने हमला बोला है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर आलोरिया ने कहा कि बीजेपी सरकार के पूर्णकालिक बजट से किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को बहुत उम्मीद थी. मगर भजनलाल सरकार का बजट 'नौ दिन चले अढ़ाई कोस' जैसा यानी बेहद सुस्त है.


उन्होंने कहा कि बजट में गहलोत सरकार के पुराने कामों की झलक दिखाई देती है. बजट से युवाओं को आशा की किरण नजर नहीं आती है. भजनलाल सरकार नई नौकरी देने का मजबूत विजन पेश नहीं कर सकी. बजट में पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने का भी ठोस प्रावधान नहीं किया गया है.


आलोरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाखों नौकरियों की बात कही गयी थी. गहलोत सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए कठोर कानून भी बनाए थे. उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार के बजट में विजन का अभाव है. अशोक गहलोत की दी गई 20,000 नौकरियों को भी भजनलाल सरकार ने अपनी उपलब्धि बताकर श्रेय लेने की कोशिश की है. कुल मिलाकर राजस्थान का बजट बेहद निराशाजनक है.


राजस्थान के बजट पर कांग्रेस ने साधा निशाना


बता दें कि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया. दावा किया गया कि बजट में समाज के हर तबकों की जरूरतों का ख्याल रखने की कोशिश की गई है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मौजूदा बीजेपी सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट विधानसभा के पटल पर रखा. उन्होंने अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने का एलान किया. वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस ने कहा है कि भजनलाल सरकार के बजट में विजन का अभाव है. 


भरतपुर में छात्र नेताओं का पानी टंकी पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, BJP पर लगाये ये आरोप