Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पूछा- राजस्थान में रिपीट क्यों नहीं होती कांग्रेस की सरकार?
Rajasthan News: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में रिपीट क्यों नहीं होती, इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने जयपुर में यह बात कही.
![Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पूछा- राजस्थान में रिपीट क्यों नहीं होती कांग्रेस की सरकार? congress leader schin pilot said discussion must be held on my we not repeat government in rajasthan Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पूछा- राजस्थान में रिपीट क्यों नहीं होती कांग्रेस की सरकार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/89a2f1d91a3ec2214d0d6514557aac66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Pilot On Congress Government: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि वह राजस्थान में लगातार दूसरी बार सत्ता में क्यों नहीं आप पाती. कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे पायलट ने कहा कि "हम लोगों को मानना पड़ेगा कि एक बार विधानसभा चुनाव में हम सिर्फ 50 विधायक रह गये,एक बार सिर्फ 21 विधायक रह गए, तो उसके कारणों पर चर्चा भी होनी चाहिए. ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है और हम राजस्थान में सरकार दोहरा नहीं पाते हैं?’’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ दशकों में सत्ता में एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा ही आती रही है. अन्य राज्यों में कांग्रेस की लगातार सरकार बने रहने का उदाहरण देते हुए पायलट ने कहा,‘‘हमारी सरकार दिल्ली में तीन बार रिपीट हुई, असम में तीन बार रिपीट हुई, आंध्र प्रदेश में ऐसा दो बार हुआ, ऐसा नहीं कि कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होती है लेकिन किन कारणों से यहां रिपीट नहीं कर पा रहे हैं.’’
2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने किया ये दावा
उन्होंने कहा कि,‘‘हम सही दिशा में सही कदम उठा कर आगे बढ़ेंगे तभी दुबारा सरकार बना पाएंगे. सभी चाहते हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार दुबारा बने और अगर हम पहले की कमियों से सबक लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो सरकार निश्चित रूप से दुबारा बनेगी.’’ पायलट ने विश्वास जताया कि ‘‘2023 के चुनाव में हम लोग हमारी सरकार दोबारा बनायेंगे.’’
Rajasthan सहित कई राज्यों में बीयर की किल्लत से लोग परेशान, जानें इसके पीछे का कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)