Rajasthan Politics: कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन


सुखजिंदर सिंह रंधावा यहां पार्टी के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को लेकर जयपुर संभाग के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार रंधावा ने कहा कि आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम जनता की दुख, तकलीफों एवं समस्याओं को उठाते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं जिसे जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.


उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, यह बात सभी नेताओं को समझनी होगी उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यदि सुनेंगे तो कार्यकर्ता आपको सफलता दिलाएगा, इसलिए कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप काम करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें.


राजस्थान सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं बना पाई बीजेपी 


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य में बीजेपी न तो राजस्थान सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा बना पाई है, और न ही कोई आन्दोलन कर सकी, बस झूठे तथ्यों के आधार पर पेपर लीक जैसे मुद्दों पर दुष्प्रचार कर रही है.


बैठक को प्रदेश स्तरीय कई नेताओं ने किया संबोधित 


बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी तरुण कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास और 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की प्रदेश स्तरीय समिति के संयोजक राम सिंह कस्वा ने भी संबोधित किया.


ये भी पढ़ें :-Rajasthan News: चुनाव से पहले गुर्जरों को लुभाने की कोशिश, मेवाड़ में पीएम बोले- 'कमल से हुई हम दोनों की पैदाइश