Rajasthan Elections: राजस्थान कांग्रेस (Congress) में चुनाव से पहले रुठने-मनाने का दौर चल रहा है. रुठे हुए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मनाने के लिए सह-प्रभारी अमृता धवन (Amrita Dhawan) विभिन्न जिलों का दौरा कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने जयपुर देहात (Jaipur Dehat) का दौरा किया. वह यहां पार्टी पदाधिकारियों संग बैठकर रही थीं. बैठक में स्थानीय नेता विद्याधर चौधरी (Vidyadhar Choudhary) ने अपने क्षेत्र के कुछ नेताओं पर उन्हें हराने के आरोप लगाए. इतना ही नहीं विद्याधर चौधरी (Vidyadhar Choudhary) ने कहा कि उन्हीं नेताओं को केवल अहमियत दी जा रही है.
इस बैठक में मंत्री राजेंद्र यादव भी मौजूद थे जिन्होंने उनसे सभी को साथ लेकर चलने की नसीहत दी. राजेंद्र यादव ने विद्याधर चौधरी से कहा कि आपका परिवार पार्टी का बड़ा परिवार है. आपको सबको साथ लेकर चलना चाहिए.' इस नसीहत से विद्याधर चौधरी बिफर गए और मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाल दी और यह दावा किया कि कांग्रेस में ऐसे नेता भी मौजूद हैं जो पार्टी हराने वालों का साथ देते हैं. मैं ऐसे नेताओं को एक्सपोज करूंगा.
अमृता धवन ने दी यह नसीहत
इस दौरान अमृता धवन ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनीं और उनका फीडबैक भी लिया. दरअसल, ये कार्य़कर्ता आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें केवल चुनाव के वक्त ही याद किया जाता है. वहीं, इन्हें सुनने के बाद अमृता धवन ने कहा कि यहां सभी से बात की जा रही है लेकिन कोई भी पद की लालसा लेकर इस बैठक में न आएं. पार्टी जो हमारे लिए फैसला करेगी, वो हम सबके लिए मान्य होगा. बैठक में अमृत धवन जहां समय पर पहुंच गईं वहीं कई नेता-पदाधिकारी देर से आए. वहीं, सचिन पायलट के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी समय पर आ गए थे. हालांकि बैठक शुरू नहीं होने पर वह वापस चले गए.