Rajasthan Elections 2023: बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने राष्ट्रीय सचिव से पूछा- 'काम कुछ हुआ नहीं,किस मुंह से मांगेंगे वोट...'
Rajasthan Assembly Elections 2023: उदयपुर में कांग्रेस की बैठक में स्थानीय पार्षद भी पहुंचे. उन्होंने बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं से अपनी तकलीफ शेयर करते हुए कड़े सवाल पूछ लिए.
![Rajasthan Elections 2023: बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने राष्ट्रीय सचिव से पूछा- 'काम कुछ हुआ नहीं,किस मुंह से मांगेंगे वोट...' congress leaders and functionaries hold meeting in udaipur regarding rajasthan elections 2023 ann Rajasthan Elections 2023: बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने राष्ट्रीय सचिव से पूछा- 'काम कुछ हुआ नहीं,किस मुंह से मांगेंगे वोट...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/b0b1ccc0b014c4602a1a8a87d38666621685504993705490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: उदयपुर में लंबे समय के बाद कांग्रेस जिला देहात और शहर की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में जिले के पदाधिकारी तो थे ही इनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस सरकार रिपीट करने के लिए दम झोंकने के लिए कहा. सीएम अशोक गहलोत की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कह रहे थे. इतने में शहर के पार्षदों के संयम टूट गया. जिला पदाधिकारियों और राष्ट्रीय सचिव में सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए यह तक कह दिया कि किस मुह से जनता के सामने वोट मांगने के लिए जाएंगे. इस पर राष्ट्रीय सचिव राठौड़ ने उन्हें समझाया.
3 साल हो गए कुछ नहीं दिया, कैसे मांगे वोट
पार्षदों ने कहा कि तीन साल हो गए उदयपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है और हम यहां नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाए हैं. वार्डों में हमारा काम नहीं हो रहा है. सरकार कांग्रेस की लेकिन कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ही अफसर नहीं सुन रहे हैं. यहां तक कि ज्यादा कुछ बोलो तो अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने की बात कह देते हैं. अब ऐसी स्थिति में जनता के बीच कैसे वोट मांगने के लिए जाएंगे. इस पर सह प्रभारी राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाइये और उसमें मुझे जोड़े. कोई भी समस्या होगी मैं कह देखूंगा और उसका निराकरण करूंगा.
राजस्थान में टूटेगा हर बार का मिथक
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिज व्यास ने कहा कि इस बार राजस्थान में मिथक टूटेंगे. मिथक यह कि एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस सरकार आने का. यह हम तोड़ेंगे और फिर से कांग्रेस सरकार बनाएंगे. अन्य पदाधिकारी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता को बहुत दिया और आगे भी इसी तरह सेवा करती रहेगी. सीएम गहलोत ने माहौल बना दिया है. सरकार रिपीट होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)