Rajasthan Congress News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देहात कांग्रेस कोटा द्वारा सोमवार को कोटा में विशाल प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई और पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई.


कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लगाई बेरिकेडिंग को हटाकर कलेक्ट्रेट में प्रवेश की कोशिश की थी.

कांग्रेस नेता बैरिकेडिंग के सामने जमे रहे और नारेबाजी करते रहे. ऐसे में कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. कई नेताओं को पुलिस ने आरोपी बनाया. कोटा के नयापुरा थाने में दो प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें एक प्रकरण में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधायकों को आरोपी बनाया है. जबकि दूसरे मुकदमे में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, देहात अध्यक्ष भानु प्रताप व कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.
  
हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कार्यकर्ताओं को भड़काया 
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई थी. नयापुरा थाने में दर्ज एक प्रकरण में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक सीएल प्रेमी, अशोक चांदना, चेतन पटेल को आरोपी बनाया गया है.


कांग्रेस नेताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. जबकि विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने कार्यकर्ताओं को भड़काया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. इसलिए पुलिस अधिकारी व कर्मी की शिकायत पर ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं.

नयापुरा थाना पुलिस ने दर्ज मुकदमे में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री व विधायक हिंडोली अशोक चांदना, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी और कोटा देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह आरोपी हैं. यह रिपोर्ट नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा की शिकायत पर दर्ज हुई है.


इस रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि कांग्रेस की रैली में दो हजार लोग थे, जिन्हें हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने उत्तेजित किया. इस मामले में अधिकांश आरोपी विधायक हैं, ऐसे में मामले की जांच सीआईडी सीबी जयपुर को सौंपी जाएगी.

एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर एक और प्रकरण दर्ज 
पुलिस ने दर्ज किए दो मामलों में सभी नेताओं को टारगेट किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय राजेश सोनी ने बताया कि दूसरे मामले में हेड कांस्टेबल शेर सिंह रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले में 16 नाम और शेष अन्य आरोपी हैं. हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह अंबेडकर मूर्ति के नजदीक चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान आक्रोशित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए आए और उसके साथ छीना झपटी व मारपीट की और उसको मुक्के, जिसके चलते उसके अंदरूनी चोट आई और दर्द हो रहा है.

पुलिस ने प्रहलाद गुंजल, भानु प्रताप सिंह, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,रविंद्र त्यागी, प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू, प्रदेश सचिव मंजूर तंवर, असरार अहमद, विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा, विशाल मेवाड़ा, उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा, शिव प्रकाश नागर, धनराज, जगरूप सिंह रंधावा, नरेश मीणा, बबलू कसाना और आबिद कागजी सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को मुकदमें में आरोपी बनाया गया है. इन नेताओं ने पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप किए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया.