Congress Rally in Jaipur: कांग्रेस की जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' आज, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक इस रैली के जरिए कांग्रेस सतर्क और जागरूक विपक्ष की अपनी भूमिका को निभाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जगाने का काम करेगी.
![Congress Rally in Jaipur: कांग्रेस की जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' आज, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल Congress Mehengai Hatao Maharally in Jaipur Rajasthan many veteran leaders including Sonia Gandhi Rahul Gandhi Ashok Gehlot will be involved Congress Rally in Jaipur: कांग्रेस की जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' आज, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/30071156/rahul-gandhi-2-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Rally in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस आज महंगाई के खिलाफ "महंगाई हटाओ महारैली" करने जा रही है. इस रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका सहित समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ने दावा किया है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों से भी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शिरकत के लिए आएंगे.
महंगाई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक इस रैली के जरिए कांग्रेस सतर्क और जागरूक विपक्ष की अपनी भूमिका को निभाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जगाने का काम करेगी. इस रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. वहीं जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं. ऐसे में भारी वाहनों को जयपुर में प्रवेश कराने के बजाय शहर के बाहर से ही डायवर्ट करने का प्लान है.
बेरोजगार बन सकते हैं रोड़ा
कांग्रेस की जयपुर में होने वाली इस महारैली में प्रदेश के बेरोजगार रोड़ा बन सकते हैं. बेरोजगार युवकों ने चेतावनी दी है कि राहुल गांधी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे. इनकी मांग है कि राजस्थान में रीट के अभ्यर्थी रीट 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाए. इसके अलावा जेईएन परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी जयपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में अपनी मांगें मनवाने के लिए इन बेरोजगार युवा कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' में मुसीबत पैदा कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)