Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में OBC वोट बैंक बड़ा मुद्दा? सतीश पूनियां को BJP अध्यक्ष पद से हटाने पर कांग्रेस हमलावर
Rajasthan: 'मोदी उपनाम' वाले बयान को लेकर BJP यह कह रही है कि राहुल गांधी ने OBC वर्ग का अपमान किया. अब राजस्थान कांग्रेस का कहना है कि सतीश पूनियां का पद छीनने पर बीजेपी ने ओबीसी का अपमान किया है.
![Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में OBC वोट बैंक बड़ा मुद्दा? सतीश पूनियां को BJP अध्यक्ष पद से हटाने पर कांग्रेस हमलावर Congress Minister Vishwendra Singh Says Removal of Satish Poonia from BJP President post is insult to OBC ANN Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में OBC वोट बैंक बड़ा मुद्दा? सतीश पूनियां को BJP अध्यक्ष पद से हटाने पर कांग्रेस हमलावर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/972321f18bab3083caa44449d9ac0dc81680432882166584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले के वॉर्ड नंबर 50 में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि सरकार ने 5 साल के बजट में कोई भी कर नहीं लगाया है.
किसानों के लिए अलग से बजट
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनसंबोधन में कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया है. देश की आजादी के बाद देश का पहला राज्य राजस्थान है, जहां किसानों के लिए अलग से बजट का प्रावधान रखा गया है.
पहले राहुल गांधी और अब बीजेपी पर लगा ओबीसी वर्ग के अपमान का आरोप
राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में फूट और बढ़ेगी. राहुल गांधी के मोदी उपमान वाले बयान पर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ और फिर 2 साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा, लोकसभा सदस्यता भी रद्द की गई. इस मसले के बाद बीजेपी घर-घर जाकर यह कह रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है. बीजेपी इस मुद्दे भुनाने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस ने सतीश पूनियां को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर ओबीसी वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब बीजेपी के अंदर और फूट होगी.
गरीबों को सुविधा देने के लिए खोले गए जनता क्लीनिक
इस मौके पर मंत्री डॉ.गर्ग सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं जारी करने के बाद राजस्थान देश में एक मॉडल के रूप में उभरा है. शहर में पहला जनता क्लीनिक खोला गया है, जहां से कॉलोनी के लोगों को चिकित्सा लाभ मिल सकता है. जनता को 800 प्रकार की दवाइयां और 8 प्रकार की जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. गर्ग ने कहा कि 10 जनता क्लीनिक उन जगहों पर खोले जाएंगे, जहां गरीब लोग रहते हैं और शहर के जिला अस्पताल तक की दूरी तय करने में असमर्थ हैं. जब डॉ. सुभाष गर्ग से पूछा गया कि जिले के कई अस्पताल ऐसे हैं, जहां आज भी डॉक्टर नहीं हैं. जनता क्लीनिक में कैसे डॉक्टर आएंगे? तो उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही डॉक्टर की भर्ती की गई है और जनता क्लीनिक पर भी डॉक्टर लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: काले कपड़े में क्यों दौड़ लगा रहा है निर्दलीय विधायक, पेपर लीक करने वालों के लिए इस सजा की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)