Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव का समय नजदीक आते ही कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर नजर आने लगी है. बड़े-बड़े राजनेता प्रखर होकर आपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. प्रदेश प्रभारी सुखजिंद सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पार्टी को मजबूत करने के मकसद से जयपुर संभाग की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक से बाहर निकलते समय कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल बैरवा (Babu Lal Bairwa) ने मंत्री परसादी लाल मीणा और महेश जोशी पर गंभीर आरोप लगा दिए.


मीणा का बेटा चला रहा विभाग


बैरवा ने कहा, 'मैं सीनियर विधायक हूं. इसके बावजूद परसादी लाल मीणा मेरी सुनवाई नहीं करते और मेरे क्षेत्र के काम नहीं करते. मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से भी कई बार शिकायत की. इसके बावजूद मेरे काम नहीं हो रहे.' बैरवा यहीं नहीं रुके. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा, 'मैं शेड्यूल कास्ट से आते हूं, इसलिए परसादी लाल मिणा मेरे बताए काम नहीं करा रहे हैं. मंत्री परसादी लाल मीणा का बेटा ही विभाग चला रहा है.' आरोपों के इस दौर में बैरवा ने पीएचईडी मंत्री को भी नहीं छोड़ा. बैरवा ने कहा कि महेश जोशी भी उनके काम नहीं करते हैं. हर साल विधायकों को 40 हैंडपंप मिलते थे, लेकिन मंत्री महेश जोशी ने एक भी हैंडपंप उनके विधानसभा क्षेत्र को नहीं दिया है.


सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा


बताते चलें कि जिस वक्त विधायक बैरवा ने बयान दिया उससे कुछ ही समय पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश में पार्टी के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को लेकर जयपुर संभाग के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक को संबोधित किया था. इस दौरान रंधावा ने कहा था कि आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आम जनता की तकलीफों और समस्याओं को उठाते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं, जिसे जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, यह बात सभी नेताओं को समझनी होगी. कार्यकर्ताओं की यदि सुनेंगे तो कार्यकर्ता आपको सफलता दिलाएगा, इसलिए कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप काम करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें.'


ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कैसे मिलेगा टिकट? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया रास्ता