Rajasthan Poitics: CM अशोक गहलोत के खिलाफ फिर मुखर हुए कांग्रेस विधायक भरत सिंह, IG को पत्र लिखकर दी यह जानकारी
Rajasthan News: भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि गृहमंत्री की ओर से एससी-एसटी प्रकरण थाना सीमल्या को सीआईडी सीबी में जानबूझकर भिजवाकर जांच को विलम्ब कर प्रभावित किया है.
Kota News: कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह (Congress MLA Bharat Singh) के तेवर अपनी ही सरकार और मंत्रियों के खिलाफ और तीखे होते दिख रहे हैं. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot) और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के खिलाफ उग्र हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने राजीव गांधी की जयंती पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हमला बोला था.अब उन्होंने आईजी कोटा रेंज को पत्र लिखकर सूचित किया है कि कोटा में जब भी गृहमंत्री अशोक गहलोत आएंगे, वह उनका तीखा विरोध करेंगे.पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा आगमन पर गृहमंत्री राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
भरत सिंह का गृहमंत्री पर आरोप
भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि गृहमंत्री की ओर से एससी-एसटी प्रकरण थाना सीमल्या को सीआईडी सीबी में जानबूझकर भिजवाकर जांच को विलम्ब कर प्रभावित किया है. इसके साथ ही दिलीप शाक्यवाल की ओर से बारां नगर परिषद में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी कोटा को 1 सितम्बर 2021 को प्रदान की गई. उसे एसीबी सवाई माधोपुर भिजवाकर गृहमंत्री ने जांच में अवरोध पैदा किया है.
मुख्यमंत्री पर लगाया यह आरोप
भरत सिंह लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री गोपालन एवं खनन मंत्री जिसके संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है, उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. इन दोनों प्रकरणों में गृहमंत्री ने भाया को संरक्षण प्रदान किया है.गृहमंत्री द्वारा अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने पर गृहमंत्री के खिलाफ मुख्यमंत्री के कोटा आने पर प्रर्दशन किया जाएगा.इस पत्र के बाद पुलिस महकमें में हलचल बढ़ गई है.मुख्यमंत्री का शीघ्र ही चंबल रिवर फ्रंट को लेकर लोकार्पण किए जाने का कार्यक्रम बन रहा है. इसकी तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. इसी बीच भरत सिंह के इस पत्र ने राजनीतिक गलियारे में हलचल को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें