Kota News: कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह (Congress MLA Bharat Singh) सरकार के खिलाफ कई मामलों को तीखे अंदाज में उठाते रहे हैं. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में टाइगर की बात हो, कूनो के चीते लाने हो, नहरों में पानी छोड़ा जाना हो या कानून व्यवस्था की बात हो वह अपनी ही सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री तक को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. उन्होंने इस बार अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा है. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से संभागीय आयुक्त को अवगत कराया है कि जब भी मुख्यमंत्री कोटा आएंगे तो वह अवैध खनन को लेकर प्रदर्शन करेंगे.


खान की झोपड़िया गांव को कोटा में मिलाने की मांग
भरत सिंह ने संभागीय आयुक्त को जो पत्र लिखा है, उसमे बताया है कि खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में मिलाने की मांग को नजरअंदाज करने पर मुख्यमंत्री के कोटा आने पर प्रदर्शन होगा.उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्राम खान की झोपड़िया को कोटा जिले में मिलाने की मांग मैं उठाता रहा हूँ. इस संबंध में संभागीय आयुक्त कोटा ने पहले ही अपनी रिर्पोट सरकार के पास भिजवा रखी है.


एक ऐसा गांव जहां 24 घंटे होता है अवैध खनन
भरत सिंह ने कहा कि ग्राम खान की झोपडियों प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जहां चोबीस घंटे अवैध खनन होता है. अवैध खनन प्रदेश के खनन मंत्री स्वयं करवा रहे हैं. यह समस्त जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को है. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है. मुख्यमंत्री जी भाया को प्रसन्न रखने के लिए ग्राम खान की झोपडियों को कोटा जिले में नहीं मिलाना चाहते हैं. 


19 जिले बना दिए लेकिन...


भरत सिंह ने कहा कि 19 नवीन जिले बनाए जा सकते हैं मगर खान की झोपडियां को कोटा जिले में नही मिलाया गया है. जब भी मुख्यमंत्री का कोटा में आगमन होगा हम खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में मिलाने की मांग को लेकर प्रर्दशन करेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: करौली में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेमी ही निकला हत्यारा