Divya Maderna Tweet: राजस्थान के जोधपुर में भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ आमने-सामने दिखे. वर्चस्व की लड़ाई इतनी भीषण हो गई कि दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर हमला हुआ. दरअसल, ओसिया से कांग्रेस विधायक मदेरणा एक प्रत्याशी का पर्चा वापस लेने वहां पहुंची थीं, लेकिन उनकी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. उनकी कार के आगे भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों ने विधायक की गाड़ी पर पत्थर बरसाए.


इस हादसे के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर राजस्थान पुलिस से मदद मांगी है. उन्होंने लिखा कि जीत और हार में सिर्फ एक वोट का फासला था. उन्होंने पहले ही पुलिस अधीक्षक को हमले की साजिश से अवगत करा दिया था. साथ ही यह भी बताया था कि चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई घटना हो सकती है. ऐसे में जोधपुर एसपी ने उन्हें सुरक्षा में भारी पुलिस फोर्स भेजी थी, जिसके बीच दिव्या मदेरणा अपने उम्मीदवार का पर्चा वापस लेने के लिए उसके साथ भोपालगढ़ गई थीं.




'चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप'
अपने दूसरे ट्वीट में दिव्या मदेरणा ने बताया कि भारी पुलिस फोर्स के बावजूद पर्चा वापस लेने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोका और सरेआम हमला करने का दुःसाहस किया गया. विधायक दिव्या मदेरणा ने का कहना है कि यह सबने देखा कि चुनावी रंजिश ने किस हद तक हिंसक रूप धारण कर लिया.


'मेरी सुरक्षा राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी'
वहीं, ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने राजस्थान पुलिस से अपील की है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए. विधायक मदेरणा ने लिखा, 'मेरी सुरक्षा राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी है. मैं एक महिला हूं और सार्वजनिक जीवन में हूं. भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना न हो, इसके लिए मुझे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए.' इस ट्वीट में दिव्या मदेरणा ने राजस्थान पुलिस के आधिकारिक अकाउंट को टैग भी किया.



यह भी पढ़ें: Udaipur: IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़, उदयपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 गिरफ्तार, 14 मोबाइल जब्त