Rajasthan: 'पुलिस ने बचाया वरना भगवान के पास होती या ICU में', अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बोलीं विधायक दिव्या मदेरणा
Congress Politics: दिव्या मदेरणा ने कहा कि भोपालगढ़ में उन पर हुए हमले को लेकर वे सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एडीजी इंटेलिजेंट से मुलाकात करेंगी. इस मामले में कार्रवाई के लिए मांग करेगी.
![Rajasthan: 'पुलिस ने बचाया वरना भगवान के पास होती या ICU में', अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बोलीं विधायक दिव्या मदेरणा Congress MLA Divya Maderna Says Police saved me otherwise I would have been with God or in ICU ANN Rajasthan: 'पुलिस ने बचाया वरना भगवान के पास होती या ICU में', अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बोलीं विधायक दिव्या मदेरणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/aa7a9e2704a55e8f30431f17517908d31681717279252489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस (Congress) पार्टी के दो जाट नेताओं के बीच का टकराव बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच भी जंग छिड़ी हुई हैं. विधायक दिव्या मदेरणा ने रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर बद्रीराम जाखड़ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. दिव्या मदेरणा ने अपने ट्विटर पर दो वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल को मुझे धमकी मिलती है. 11 तारीख को मुझ पर भोपालगढ़ में जानलेवा हमला होता है. पुलिस ने सजगता दिखाई तो मैं बच गई वरना अभी भगवान के पास होती? या पक्का आईसीयू में होती?'
वहीं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का कहना है कि मैंने कुछ नहीं किया ना ही मैंने किसी को धमकी दी है. दिव्या मदेरणा मुझे ऐसे ही बदनाम कर रही है. ट्विटर पर दिव्या मदेरणा ने इस ट्वीट के जरिये एक बार फिर से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमलावर होती दिख रही हैं. कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह एक बार जाहिर हो रही है. दिव्या मदेरणा ने साफ तौर पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाए हैं. साथ ही ट्विटर पर एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 10 अप्रैल को 3 थाने की पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकी मिलती है. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि 'तु म्हारा हाथ में झिलगी तो मार नाखुला'.
आप भी राजनीति को सरेआम शर्मसार होते हुए सुनिए -10 तारीख को बद्रीराम जी मुझे जान से मारने कि धमकी देते हैं -“तू म्हारा हाथा में झीलगी तो मार नाख़ु ला “। यह जानलेवा धमकी मौका स्थल पर देते है जब वहा तीन थानों का पुलिस जाब्ता लगा हुआ है। @ashokgehlot51 @RajCMO @RajPoliceHelp pic.twitter.com/kt6AsHF3Ee
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) April 16, 2023
सीएम के सामने उठाएगी मामला
इसके साथ ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव भोपालगढ़ की और सुदर्शन पालीवाल भोपालगढ़ और खेड़ापा के थानाधिकारी नेनाराम और गिरधारी राम को पुलिस दिवस पर विशेष शुभकामनाएं देती हूं. साथ ही धन्यवाद देती हूं कि, उनकी वजह से सुरक्षित घर पर हूं. इसके साथ ही दिव्या ने लिखा कि भोपालगढ़ में उन पर हुए हमले को लेकर वे सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एडीजी इंटेलिजेंट से मुलाकात करेंगी. इस मामले में कार्रवाई के लिए मांग करेगी. दरअसल, भोपालगढ़ में कॉपरेटिव सोसाइटी के चुनाव के दौरान उसे विधायक दिव्या मदेरणा को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से नाराज ग्रामीणों ने गाड़ी का घेराव किया. इस दौरान दिव्या मदेरणा की गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया.
जाखड़ का ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने हालात को देखते हुए भीड़ को डंडे फटकार कर खदेड़ा. वहीं बद्रीराम जाखड़ के ड्राइवर नारायण को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने दिव्या मदेरणा के समर्थन में ट्वीट किया इस हमले की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी. राजस्थान में आज 17 अप्रैल सोमवार को कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाग वार विधायकों से फीडबैक लेने के लिए बैठक शुरू कर रहे हैं. जोधपुर संभाग के विधायकों से भी सोमवार को ही मिलेंगे. ऐसे में संभावना है कि उस मीटिंग में मदेरणा तमाम नेताओं के सामने यह मामला उठा सकती है, जिससे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)