Rajasthan Politics: दिव्या मदेरणा ने 'भारत जोड़ो यात्रा'में राहुल गांधी को दिखाईं बचपन की तस्वीरें, मिला यह आशीर्वाद
Rajasthan News: दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी को जो तस्वीरें दिखाईं वो 17 जनवरी 1993 को राजस्थान के जोधपुर में परसराम मदेरणा की ओर से बलदेवराम मिर्धा की जयंती पर आयोजित किसान सम्मेलन की थी.
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान से सबसे ज्यादा चर्चित कांग्रेस (Congress) विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) रहीं.कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर जा रही कांग्रेस की इस यात्रा में यह युवा नेत्री कई बार शामिल हुईं.वे लगातार इस यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ कदम मिला रही हैं.वो एक बार फिर 'भारत जोड़ो यात्रा'(Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने पंजाब (Punjab) पहुंचीं.इस बार दिव्या ने राहुल गांधी के साथ अपने बचपन की यादें ताजा कीं.
तब दूसरी क्लास में पढ़ती थीं दिव्या
जालंधर से गुजर रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होकर दिव्या ने राहुल गांधी को 29 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें दिखाईं. यह तस्वीरें 17 जनवरी 1993 को राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में परसराम मदेरणा की ओर से बलदेवराम मिर्धा की जयंती पर आयोजित किसान सम्मेलन की थी.इन तस्वीरों में अपने दादा परसराम के साथ दिव्या भी दिख रहीं हैं.दिव्या ने राहुल को बताया, "मैं बचपन से ही राजनीति में सक्रिय हूं.उस वक्त चुनाव लड़ने की उम्र नहीं थी. छोटी उम्र में भी कांग्रेस की सभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का जुनून था.29 साल पहले दादाजी के साथ किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया था.तब मैं दूसरी कक्षा की छात्रा थी." राहुल ने इन तस्वीरों को देखकर खुशी व्यक्त की.पार्टी के प्रति समर्पण और सक्रियता को देखकर दिव्या को शाबासी देते हुए कहा कि 'खूब आगे जाओगी.'
कल भारत जोड़ो यात्रा में मेने 17 जनवरी 1993 को जोधपुर मे स्वर्गीय परसराम जी मदेरणा द्वारा बलदेवराम जी मिर्धा की जयंती पर आयोजित किसान सम्मेलन की तस्वीरें राहुल गांधी जी को दिखाकर यादे ताजा की।मेने आदरणीय राहुल जी को बताया कि इस सभा में मेने भी हिस्सा लिया था । pic.twitter.com/q7rvmCcVHr
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) January 15, 2023
हरीश चौधरी का पहला भाषण
यात्रा में राहुल और दिव्या की मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) भी साथ थे. दिव्या ने जो तस्वीरें दिखाईं, उनमें हरीश भी दिखाई दे रहे हैं.उस वक्त हरीश की उम्र 23 साल थी. वे जोधपुर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष थे.उन्होंने बताया कि बलदेवराम मिर्धा की जयंती पर आयोजित किसान सम्मेलन मेरे जीवन में अविस्मरणीय है.मैंने पहली बार अपना उद्बोधन उसी जनसभा में दिया था.हजारों लोग उस जनसभा में मौजूद थे.खुशी की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी पर लोगों को उस वक्त भी भरोसा था और आज भी लोग हाथ के साथ हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के सामने 2023 में हैं ये तीन सियासी विकल्प, इंतजार करें या...