Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की एकजुटता को पार्टी नेता ही पलीता लगा रहे हैं. जोधपुर की ओसियां विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार को निशाने पर लिया था. बयान पर पलटवार कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने किया है. उन्होंने कहा है कि ऊपर से सपोर्ट मिलने के कारण दिव्या मदेरणा पार्टी विरुद्ध बोल रही हैं. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ आज सर्किट हाउस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने दिव्या मदेरणा के बयान का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहमंत्री भी हैं.


कांग्रेस के दो नेताओं में वार-पलटवार से एकजुटता पर सवाल


प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को आप भी देख सकते हैं. अभी एक मर्डर हुआ था. वारदात के कुछ घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिल्कुल ठीक है. सरकार बदमाशों को सजा देने का काम कर रही है. गौरतलब है कि दिव्या मदेरणा ने मंच से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को खस्ताहाल बताया था. कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि अंगुली उठाना और आरोप लगाना आसान है.


दिव्या मदेरणा के बयान पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ बोले


साबित करना मुश्किल है. दिव्या मदेरणा को ऊपर समर्थन मिला होगा. इसलिए सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा के क्षेत्र बावड़ी में टेंट जला दिए गए. उनको इलाके के मुद्दे पर बोलना चाहिए था. उनको आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करनी चाहिए थी. बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि हर किसी पर अंगुली उठाई जा सकती है. लेकिन साबित कारण बहुत मुश्किल है. कांग्रेस के दो नेताओं का वार-पलटवार विधानसभा चुनाव का शुभ संकेत नहीं है. 


Rajasthan: 2 कर्मचारियों के साथ टोंक नगर परिषद कमिश्नर पर ACB का शिकंजा, बिल पास करने की एवज में मांगी थी इतने पैसे