Rajasthan: कांग्रेस विधायक बोले- 'पता नहीं ये सरकार BBC और OBC के पीछे क्यों पड़ी है?'
Rajasthan Assembly में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने गाय को लेकर सभी दलों पर हमला बोला. साथ ही इस चुनावी साल में अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि ये सरकार बीबीसी व ओबीसी के पीछे क्यों पड़ी है ?
Jaipur: राजस्थान विधान सभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि ऊपर चला जाऊंगा या मिट्टी में मिल जाऊंगा या इधर से उधर बैठ जाऊंगा फिर भी विचारधारा नहीं बदलूंगा. उन्होंने कहा कि पता नहीं ये सरकार बीबीसी और ओबीसी के पीछे क्यों पड़ी है? उन्होंने कहा कि क्या आरक्षण के लिए मेरी मांग गलत है ? अगर कोई कह दे तो मैं माफी मांग लूंगा. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना राजस्थान में भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां पर खूब गठबंधन हो रहे हैं. नागौर का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वहां गठबंधन हुआ है. सभी मसलों पर चर्चा करते हुए हरीश चौधरी ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कई योजनाओं के बारे में अपनी बात रखी.
गाय की रक्षा नहीं हो पाई
बायतु के विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि लम्पी बीमारी के दौरान हम राजस्थान में गाय और गोवंश की रक्षा नहीं कर पाए. हमें मिलकर काम करना होगा. क्या यहां पर गाय पूजन से गाय बचेंगी या गौ पालन से गाय की रक्षा होगी? गाय को लेकर हमें चिंता करनी है. पशु आहार की मांग घट गई है. इसका मतलब की दुधारू पशुओं की संख्या घट गई है. इसके लिए काम करना होगा.
आरक्षण और शिक्षा को बेहतर करने की बात
हरीश चौधरी ने कहा कि हमें आरक्षण पर बोलने का हक है. हमारा आरक्षण चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की तरह राजस्थान में भी जातिगत गणना की बहुत जरूरत है, ताकि यहां पता चले कि किसके लिए योजना बन रही है और किसे लाभ मिल रहा है. ये बहुत जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्विद्यालय में हालत खराब है. सरकार को इसके लिए काम करना होगा. लेकिन शिक्षा पर कोई काम नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें :-Rajasthan Election: सचिन पायलट के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए खाचरियावास, कहा- 'टिप्पणी करने से...