Rajasthan: कांग्रेस विधायक ने देवली को जिला बनाने को लेकर पूछा सवाल, BJP नेता ने घेरा
Rajasthan Politics: राजस्थान विधासभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने देवली को नया जिला बनाने को लेकर प्रश्न पूछा. इसके बाद बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया संदेश के जरिये उन पर निशाना साधा.
Rajasthan Assembly Session: राजस्थान में एक बार फिर नए जिलों की मांग उठने लगे हैं. देवली-उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने विधानसभा सत्र के दौरान नए जिले के गठन को लेकर प्रश्न पूछा कि क्या देवली को जिला बनाया जाएगा. उनके इस प्रश्न पर मंत्री हेमंत मीणा ने अभी ऐसा कुछ नहीं है. इसके बाद हरीश मीणा ने फिर पूछा और दोबारा उन्हें नहीं में जवाब मिला.
इसके बाद देवली-उनियारा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विजय बैंसला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने इस मैसेज में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा पर जमकर निशाना साधा. जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. बीजेपी प्रत्याशी रहे विजय बैंसला ने इस पोस्ट में कहा, "विधायक महोदय आज आपका विधानसभा में दिया गया वक्तव्य सुना. मन में थोड़ी पीड़ा भी हुई और खुशी भी."
कांग्रेस की मांग पर विजय बैंसला ने क्या कहा?
बीजेपी नेता विजय बैंसला ने आगे लिखा, "पीड़ा इसलिए कि 5 साल तक आप सो रहे थे. लोगों की सुन नहीं रहे थे और खुशी इस बात की कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही आपकी आंखें खुल गई. आप कुम्भकरणी नींद से जागे और देवली को जिला बनाने की बात करने लगे. महोदय जब आपकी सरकार में आपके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में जिलों की रेवड़ियां बांट रहे थे तब आप किस निंद्रा में थे?" उन्होंने कहा, "मुझे, इस बात की खुशी है कि आपने आज विधानसभा में अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल और आपके इस कार्यकाल में रही आपकी सरकार और आपके स्वयं की विफलता को विधानसभा के पटल पर रखकर, आपकी विफलता को औपचारिक विषय बना दिया है.
बीजेपी नेता ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय बैंसला ने कहा, "आपकी और आपके 5 साल की सरकार की निष्क्रियता को हम अंकित करते हैं. देवली उनियारा की जनता आशा करती है कि आप पिछले 5 सालों में जो भ्रष्टाचार और भय का वातावरण बनाने में व्यस्त थे, उससे अब आप फ्री हो गए होंगे. इसीलिए अब देवली को जिला बनाने की बात कर रहे हैं. आपको मैं आश्वस्त करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी पारदर्शिता और विश्वास के साथ कार्य करेगी और पूरे राजस्थान के लोगों के साथ देवली के लोगों का भी ध्यान रखेगी."
बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी बहस
विधानसभा में जिला बनाने की मांग के बाद कांग्रेस और बीजेपी में नई बहस छिड़ गई है. राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी. प्रदेश में बीजेपी सरकार के गठन के बाद एक बार फिर कुछ नए जिलों के गठन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Emmanuel Macron Jaipur Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कल आएंगे जयपुर, स्वागत के लिए सजा आमेर महल