Warrant Against MLA Krishna Poonia: सीआई विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड मामले में सादुलपुर से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है. CBI रिपोर्ट को खारिज करते हुए CBI कोर्ट ने विधायक के खिलाफ वॉरंट जारी किया और अगली सुनवाई (4 मार्च) को जवाब तलब किया है. वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. 


वॉरंट जारी होने के बाद कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 3 बार क्लोजर रिपोर्ट दे दी है. ये कोर्ट का मामला है और कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. पहले पता करेंगे कि हमारे क्या अधिकार हैं. इसके बाद आगे कुछ कह सकते हैं. 


कांग्रेस विधायक ने बताया कि जांच के दौरान एक बार सीबीआई की टीम उनके घर पर आई थी और आज तक एक ही बार पूछताछ हुई है. वहीं, कष्णा पूनिया ने इससे आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि कृष्णा पूनिया पर पुलिस थाना अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने और दबाव बनाने का आरोप है. 


विष्णुदत्त विश्नोई के भाई ने की थी शिकायत
बता दें, राजगढ़ सीआई विष्णु दत्त विश्नोई ने 23 मई 2020 को अपने सरकारी आवास में फंदा लगाकर जान दी थी. इस सुसाइड केस में विष्णुदत्त के भाई संदीप विश्नोई ने पुलिस को तहरीर दी थी. उनका आरोप था कि कृष्णा पूनिया लगातार विष्णु दत्त परेशान कर रही थीं. इस मामले में जांच की जिम्मेदारी पहले CID CB को दी गई, लेकिन बाद इन्वेस्टिगेशन CBI को सौंप दिया गया.


कृष्णा पूनिया पर लगे आरोप निराधार- CBI
सीबाआई ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट में अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश की थी. हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई की रिपोर्ट को खारिज करते हुए विधायक के खलाफ वॉरंट जारी किया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: CI विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ वारंट जारी