Rafiq Khan News: जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला किया गया है. आवास के सामने गाड़ी में बैठने के दौरान यह घटना घटी. घटना के बाद रफीक खान ने तुरंत पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सदर थाना पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने बताया कि उनपर हमला करने वाले आरोपी का नाम विकास जाखड़ बताया जा रहा है.


रफीक खान का आवास बनी पार्क में स्थित है जहां पर सुबह जब रफीक खान इधर से निकलने लगे तो गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ विवाद हुआ और एक महिला और उसके पति से कहा सुनी हुई जिसके बाद महिला के पति ने विधायक रफीक खान को थप्पड़ मार दिया. 


विधायक रफीक खान ने कहा कि मैं विधानसभा के लिए निकल ही रहा था कि एक शख्स मेरी तरफ आया और उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की. उन्होंने कहा किसी तरह मैंने उससे खुद को छुड़ाया.


 






घटना के बाद विधायक रफीक खान ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रफीक खान अभी मुख्य सचेतक हैं और आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं.


पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले में डीसीपी जयपुर पूर्व अमित कुमार ने बताया कि आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक के निवास के बाहर हाथापाई का मामला सामने आया है. इस केस में एक विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


राजस्थान में उपचुनाव की तैयारियां शुरू, बैठक में निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश