Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक ने किरोड़ी लाल मीणा को बताया 'गरीबों का भगवान', क्या संकेत दे रहा है ये बयान?
Congress MLA Ram Lal Meena: सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ बदसलूकी पर उदयपुर के प्रतापगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा है. मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है.
Udaipur News: पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाएं परिजनों को नौकरी और शहीद स्मारक बनाने की लगातार मांग कर रही हैं. राजधानी जयपुर (Jaipur) में पिछले करीब 11 दिन से प्रदर्शन भी जारी रहा, लेकिन अब उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. इसी में बीजेपी सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) जो वीरांगनाओं से मिलने जा रहे थे, उनके साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी सामने आई.
इसपर सांसद की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अब सांसद के साथ हुई इस बदसलूकी को कांग्रेस विधायक भी गलत बता रहे हैं. यहीं नहीं, कांग्रेस विधायक ने किरोड़ी लाल मीणा को गरीबों का भगवान कहते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तक मांग कर डाली है.
बाबा किरोड़ी हैं इस सदी की धरोहर -विधायक
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई बदसलूकी पर उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा है. मैसेज में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. विधायक रामलाल मीणा ने अपने मैसेज में कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि माननीय सांसद गरीबों के भगवान डॉ. किरोड़ी लाल जी मीणा के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. बाबा किरोड़ी हैं इस सदी की धरोहर हैं." सोशल मीडिया और मैसेज भेजे जाने के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
"दोनों को कहा जाता है गुरु-चेला"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब किरोड़ी लाल मीणा ने राजपा बनाई थी तो प्रतापगढ़ से वर्ष 2013 में विधायक रामलाल खड़े हुए थे, लेकिन हार गए थे. इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे के लिए काम करने लगे तो लोगों ने उन्हें गुरु-चेला कहना शुरू कर दिया था. बाद में किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी में तो तो रामलाल मीणा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके बाद भी जब जन आक्रोश रैली में किरोड़ी लाल मीणा प्रतापगढ़ पहुंचे थे तो उन्होंने रामलाल मीणा को शुभकामनाएं दी थीं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: CM गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के सौहार्दपूर्ण संबंध की कहानी लिख रहा राजस्थान