Rajasthan Politics: 'गहलोत सरकार के कई मंत्री चोटी से अंगूठे तक भ्रष्टाचार में डूबे', कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना!
Rajasthan Elections: जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधायकों के वन-टू-वन संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अपनी बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने रख रहे थे.
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) के संगठन में चल रही उठापटक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक (MLA) ही अपनी अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) सरकार को चौतरफा घेर रहे हैं. कोटा संभाग के पीपल्दा से कांग्रेस के विधायक रामनारायण मीणा ने भी मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपनी ही अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार के मंत्री चोटी से लेकर पैर के अंगूठे तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पूछा- क्या मजबूरी है सीएम की?
कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम की क्या मजबूरी या कमजोरी है कि इन्हें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने पद का दुरुपयोग करने वाले सरकार के मंत्री बीजेपी वालों का साथ दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के मजबूत होने से हम कमजोर हो गए हैं.
अपनी बात रख रहे हैं नेता
जानकारी हो कि जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के वॉर रूम में चल रहे विधायकों के वन टू वन संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अपनी बात सत्ता और संगठन के साथ रख रहे हैं. संवाद में पार्टी आलाकमान के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा नेताओं से बात कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया गया. यहां पर फीडबैक देने के बाद पीपल्दा के विधायक ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने भी रख दी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Corona Update: भरतपुर में एक दिन में 69 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में