Rajasthan Assembly News: राजस्थान में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब कांग्रेस के विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि अगर किसी ने इस देश का सबसे ज्यादा भट्ठा बैठाया है तो बाबाओं ने बिठाया है. एक आसाराम जेल में पड़ा है, राम रहीम पड़ा ही है. हरियाणा में 32 बाबा जेल में है. 


इस दौरान तिजारा सीट से बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने कड़ी आपत्ति जताई. इसपर पिलानी से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि मेहरबानी करके गुस्सा न हो, बाबा गुस्सा नहीं करते. बाबा आशीर्वाद देते हैं. आसाराम जोधपुर जेल में पड़ा है.


माफी की मांग


इसके बाद भी हंगामा होता रहा. बाबा बालकनाथ ने कहा कि ये जर्सी गाय अमेरिकन ब्रिड है. ये कांग्रेस की सरकार ही यहां लाई है. इसपर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि बाबा कौन लेकर आया?


इस दौरान हंगामा और बढ़ गया. बीजेपी के विधायकों ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की. बीजेपी नेताओं ने कहा, ''माफी पूरा सदन मांग रहा है. पूरे हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं.''


वासुदेव देवनानी ने स्थगित की कार्यवाही


इस दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की. हंगामा खत्म नहीं होता देख देवनानी से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और कांग्रेस विधायक के बयान को कार्यवाही से हटा दिया.


इसको लेकर अगले दिन (गुरुवार, 25 जुलाई) भी हंगामा हुआ. बाबा बालकनाथ ने कहा, ''हम कांग्रेस विधायक तभी बोलने देंगे, जब तक वो स्पष्टीकरण नहीं देते हैं. नहीं तो देख लेना आपकी विधानसभा से लेकर घर तक पूरे देशभर के साधु संतो को इकट्ठा करना मेरा काम है. आपको घर से बाहर नहीं निकलने दूंगा.'' इसपर श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में चैलेंज करेगा क्या? ये धमकी दे रहे हैं.


जानें कौन हैं मदन राठौड़, जिन्हें सीपी जोशी के बाद मिली राजस्थान BJP अध्यक्ष की जिम्मेदारी?