Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, 750 से ज्यादा नेताओं ने थामा BJP का दामन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को कोटा में एक के बाद एक झटके लगते चले जा रहे हैं. पार्षदों के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी कांग्रेस से मोह भंग होता दिख रहा है.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं. कोटा में पार्षदों के साथ कई पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस से मोह भंग हो गया. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की उपस्थिति में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले डीसीएम क्षेत्र के 2 पार्षदों, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित 750 से अधिक कांग्रेसियों ने बीजेपी का थामन थामा है. इसके साथ कुन्हाड़ी क्षेत्र में कांग्रेस को समर्थन करने वाले एक निर्दलीय पार्षद ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया है.
गोविन्द नगर क्षेत्र में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्षद दीपक बंशीवाल, फतह बहादुर और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय राजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब नीति और विचार विहीन पार्टी हो गई है. पार्टी के पास न नेता है और न ही विजन. जो लोग देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, उनके लिए कांग्रेस में कोई अवसर नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस 2 गुटों में बंटी है. इससे प्रदेश और देश को समर्पित लोग हतोत्साहित होते हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी के पास ऐसा नेतृत्व है तो देश को सक्षम और समर्थ बना रहा है. बीजेपी के राज में गरीब के पास भी अवसर हैं और समाज में बदलाव लाने का मौका है.
कांग्रेस के और पार्षदों का बीजेपी में आने का दावा
कुन्हाड़ी से निर्दलीय पार्षद बीरबल लोधा ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिकृष्ण बिरला ने कांग्रेस से आए पार्षदों पदाधिकारियों का स्वागत किया. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद बीरबल लोधा ने कहा कि कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद कांग्रेसी विचारधारा के लोगों की सुनवाई नहीं होती है. कई पार्षद कांग्रेस से त्रस्त हैं और जल्द बीजेपी से जुड़ेंगे.