Lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. जेल से सेलिब्रेटी को धमकी देने के मामले पर जब सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. ये सिस्टम का नाकामी है. इसकी निष्पक्षा से जांच करते हुए सिस्टम को ठीक करना पड़ेगा. ताकि अपराधियों के अंदर पुलिस का जो भय है, वो बना रहे और आमजन के अंदर विश्वास बना रहे. कहीं न कहीं सरकार का फेलियर रहा है, तभी ऐसा हो रहा है.
उपचुनाव को लेकर भी बोले उम्मेदाराम बेनीवाल
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसपर भी सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. पार्टी सातों सीटों पर जीतने का प्रयास करेगी. सब सीटों पर पार्टी की स्थिति अच्छी है. सभी जीतने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग नेताओं को दावेदारी सौंपी गई है. वे सभी अच्छी मेहनत और प्रयास कर रहे हैं. किसी से गठबंधन करना है या नहीं ये ऊपर के स्तर की बात है. जैसा पार्टी आलाकमान निर्देश करेगा वैसा किया जाएगा.
सांसद ने विकास कार्यों की समीक्षा की
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. सरकार की हर घर जल स्कीम की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गई. इसको लेकर आ रही शिकायतों पर भी चर्चा की गई. कैसे हर घर तक पानी पहुंचे जो रुपये खर्च हो रहे हैं, उसका पूर्ण रूप से सदउपयोग कैसे हो, इसको लेकर भी बातचीत की गई. बैठक में स्कूलों में पोषाहार पका रही महिलाओं के मुद्दे को धनाऊ प्रधान शम्मा खान ने उठाया. उन्होंने कहा कि वे एक स्कूल का निरीक्षण करने गई थी. वहां महिलाएं 2100 रुपये में महीने भर पोषाहार पका रही हैं. 2100 रुपये में घर चलाना मुश्किल है. इसपर सांसद ने कहा कि राज्यस्तर का मामला है उनको इससे अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में