Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी दलों के बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रिपीट सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार रिवाज बदलेगा, प्रदेश की जनता अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को वापस सत्ता में लाएगी.
सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "बीजेपी हमारे सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण, बचत और राहत की योजनाओं से डर गई है." खरगे ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खोखले, बेतुके,अनर्गल और विभाजनकारी बातों में व्यस्त हैं." उन्होंने कांग्रेस की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि "उनको (बीजेपी) कांग्रेस पार्टी की 7 गारेंटी रास नहीं आ रही है. इस बार जनता उनके झूठ, बहकावे और नफरत भरी बातों में नहीं आने वाली है.
'राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि "वीरों और रणबांकुरों की पावन धरती राजस्थान ने हमारी जन-कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकार किया है. कांग्रेस की सात गारंटी पर अपना भरोसा जताने के लिए एक करोड़ से भी अधिक परिवारों का तहे दिल से शुक्रिया. राजस्थान के मतदाता पुरानी परंपरा को तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं." दरअसल, राजस्थान साल 1993 विधानसभा चुनाव से लगातार पांच साल बाद प्रदेश की सत्ता बदलती रही है.
राहुल गांधी ने चिरंजीवी योजना को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी नेता विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर रिपीट सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स एक संदेश पोस्ट किया है. उन्होंने राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए इसके लाभार्थियों की वीडियो जारी की है. राहुल गांधी ने कहा कि मरीजों और उनके परिवारों के चेहरों पर जो सुकून का असर दिख रहा है. उन्होंने सीएम गहलोती की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना में इलाज की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग, मतदाता से लेकर कितने हैं उम्मीदवार? जानें सबकुछ