Congress President Election In Rajasthan: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. राजस्थान के 414 डेलीगेट्स इन दोनों नेताओं में से अपने पसंदीदा नेता के पक्ष में मतदान करेंगे. चुनाव के लिए पार्टी ने राजधानी जयपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में दो पोलिंग बूथ बनाए हैं. यहां सोमवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. एक बूथ पर 200 और दूसरे बूथ पर 214 डेलीगेट वोट देंगे. प्रतिनिधियों को वोटिंग के लिए छह घंटे का समय मिलेगा. रविवार को बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स पीसीसी लाए गए.


पीआरओ व पोलिंग एजेंट तय
राजस्थान में प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (PRO) राजेंद्र कुम्पावत को नियुक्त किया गया है. इनके साथ चार डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर (DRO) भी तैनात किए गए हैं. इन सभी की निगरानी में ही चुनाव संपन्न होंगे.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे और थरूर पक्ष की ओर से पोलिंग एजेंट भी तय किए हैं. खड़गे के लिए चार और थरूर के लिए छह पोलिंग एजेंट होंगे.मल्लिकार्जुन खड़गे के चार पोलिंग एजेंट्स में रामसिंह कस्वां, नसीम अख्तर इंसाफ, मुमताज मसीह, ललित तूनवाल शामिल हैं. वहीं, शशि थरूर के लिए छह चुनाव एजेंट नियुक्त किए हैं. इनमें आदित्यनाथ शर्मा, रामेश्वर विजय, अविनाश थानवी, अशोक सोनी, दीपक चौधरी, अमन जैन हैं.


केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री की ओर से नियुक्त प्रदेश निर्वाचन अधिकारी (PRO) राजेंद्र कुम्पावत के साथ चार जिला निर्वाचन अधिकारी (DRO) चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे. इनमें नागपुर महाराष्ट्र से लोकेश जिंदल, उत्तराखंड से जयेंद्र, उत्तर प्रदेश से शारिक अहमद और दिग्विजय सिंह शामिल हैं.


वोट के लिए दिखाना होगा आईडी कार्ड
जयपुर में 414 डेलीगेट्स अध्यक्ष पद चुनाव में मतदान कर सकेंगे. वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पीसीसी वोटर को आईडी कार्ड दिखाना होगा. इसके साथ व्यक्तिगत पहचान के लिए सरकारी फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा. बिना आईडी कार्ड दिखाए कोई भी सदस्य वोट नहीं दे सकेगा. कार्ड दिखाने पर ही उन्हें पोलिंग बूथ में एंट्री दी जाएगी.


17 अक्टूबर को शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स सील करेंगे. इसके बाद सभी रिटर्निंग अधिकारी बैलेट बॉक्स साथ लेकर दिल्ली रवाना होंगे. वहां देर रात दिल्ली में AICC ऑफिस पहुंचकर बैलेट बॉक्स जमा करवा देंगे. दिल्ली में बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए एक स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किया है, जहां इन्हें रखा जाएगा. दो दिन बाद 19 अक्टूबर को बैलेट बॉक्स खोलकर वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना पूरी होते ही नतीजे की घोषणा करेंगे.


137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष चुनाव
कांग्रेस पार्टी के करीब 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. इस बार पार्टी तय करेगी कि कांग्रेस की कमान अब खड़गे संभालेंगे या थरूर. इस महत्वपूर्ण चुनाव में इस बार गांधी परिवार से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारी नहीं की है. ऐसे में 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में 9850 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News:राजस्थान से शुरू हुआ बाल विवाह के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा अभियान, कैलाश सत्यार्थी की अगुवाई में हजारों लोगों ने ली शपथ