Congress Plenary Session: 'और यहां से NDA सरकार की उल्टी गिनती शुरू...', कांग्रेस अधिवेशन से पहले बोले सचिन पायलट
Congress Session: इस साल कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस का ये अधिवेशन काफी अहम माना जा रहा है.
![Congress Plenary Session: 'और यहां से NDA सरकार की उल्टी गिनती शुरू...', कांग्रेस अधिवेशन से पहले बोले सचिन पायलट Congress Plenary Session Chhattisgarh Sachin Pilot said NDA Government Reverse countdown starts Ashok Gehlot Congress Plenary Session: 'और यहां से NDA सरकार की उल्टी गिनती शुरू...', कांग्रेस अधिवेशन से पहले बोले सचिन पायलट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/af3c9e0d8230fc2ec48c4ea7eda9b9561662043419642122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Plenary Session Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज हो रहा है. इस साल राजस्थान समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं. ऐसे में इन चुनावों से पहले ये अधिवेशन काफी अहम माना जा रहा है. यही नहीं इस अधिवेशन में कांग्रेस के कई मुद्दे सुलझने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है.
'एनडीए की उल्टी गिनती शुरू'
कांग्रेस के अधिवेशन से पहले सचिन पायलट ने कहा कि इस अधिवेशन से कांग्रेस में एक नया संदेश जाएगा और रायपुर से AICC का अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां पर प्रस्ताव पारित होंगे और जो संदेश जाएगा, उसे हम जन-जन तक पहुंचाएंगे. पायलट ने आगे कहा कि 2024 के लिए NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है.
राजस्थान कांग्रेस के लिए अधिवेशन अहम
दरअसल, राजस्थान के लिए ये अधिवेशन इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश कांग्रेस में पायलट-गहलोत विवाद से पार्टी की किरकिरी हुई है, वहीं अब कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि रायपुर में हो रहे इस बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में इस मसले का भी जरूर हल निकलेगा. सभी की नजरें इस अधिवेशन पर टिकी हैं. वहीं माना ये भी जा रहा है कि अगर इस अधिवेशन में या इसके बाद भी राजस्थान कांग्रेस से जुड़े मुद्दे नहीं सुलझे तो सचिन पायलट जनता के बीच निकल सकते हैं और सीएम गहलोत के खिलाफ खुलकर मुखर हो सकते हैं.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
गौरतलब है कि 2018 में दिल्ली में हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद लोकसभा चुनाव में कुछ खास फायदा नहीं हुआ था. लेकिन इस बार कांग्रेस पहले से ज्याद सतर्क है. वहीं इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष भी गैर गांधी है. इसलिए माना जा रहा है कि पार्टी इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और आने वाले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी रणनीति का रोडमैप तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)