'कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान', शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस
Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक बार फिर विवाद के केंद्र में हैं. महिला शिक्षकों की ड्रेस वाले बयान पर विपक्ष ने हमला बोला. कांग्रेस ने मंत्री मदन दिलावर को माफी मांगने की सलाह दी.
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा मंत्री के बयान पर घमासान मच गया है. विपक्ष ने कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान बताया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास (Congress Leader Pratap Singh Khachariyawas) ने मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) को बयान पर माफी मांगने की सलाह दी. बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को सीकर के नीम का थाना पहुंचे थे. कार्यक्रम में उन्होंने महिला शिक्षकों की ड्रेस पर बयान दिया.
बयान के बाद राजस्थान की सियासत गर्मा गयी. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान देश की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की महत्यपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षा मंत्री के बयान से सात लाख सरकारी कर्मचारियों को भी ठेस पहुंची है. प्रताप सिंह खाचरियावास देश की महिलाओं के साथ सात लाख कर्मचारियों का अपमान बताया. उन्होंने बयान के लिए शिक्षा मंत्री से माफी मांगने की अपील की. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
बयान के 24 घंटे में बैकफुट पर आये शिक्षा मंत्री
इस बार सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले बयान सामने आया है. महिला शिक्षकों की ड्रेस पर बयान सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ता देख मंत्री मदन दिलावर को बैकफुट पर आना पड़ा. चुनावी माहौल में शिक्षकों की नाराजगी का आभास शिक्षा मंत्री को हो गया.
जोधपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने विवाद पर मीडिया के सामने सफाई दी. शिक्षा मंत्री दिलावर का विवादों से पुराना नाता रहा है. सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता, स्कूल समय में शिक्षकों की गैर हाजिरी पर दिया बयान सुर्खियों में रहा है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा, 'मंत्री ने खुद बता दिया कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं'