Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव (Congress President Election)  के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को समर्थन देकर सभी को हैरत में डाल दिया वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस के आला नेताओं के परिवार के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) से जुड़ने की चर्चा हो रही है. पीसीसी में विधायक दल के कोटे से सात विधायक और मंत्रियों को शामिल किया गया है. इनमें लालचंद कटारिया, अमित चाचाण, महेश जोशी, हाकम अली, गोविंद मेघवाल, राजेंद्र यादव, रघु शर्मा शामिल हैं. जबकि इनके घर के सदस्य भी पीसीसी का हिस्सा बन गए हैं. अब ये भी चुनाव में हिस्सा लेंगे.


पति-पत्नी, बेटा औऱ भाई सभी कांग्रेस में
रघु शर्मा ने अपने बेटे सागर शर्मा, लालचंद कटारिया ने भाई की पत्नी रेखा कटारिया, राजेंद्र यादव ने अपने बेटे मधुर यादव, हरगोविंद बेनीवाल ने अपनी बेटी सरिता चौहान को पीसीसी सदस्य बनवा दिया. इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने बेटे वैभव गहलोत, नारायण सिंह ने अपने बेटे वीरेंद्र चौधरी और गिरिजा व्यास ने पहले ही अपने भाई को निर्वाचित पीसीसी मेंबर बनवा दिया था. पीसीसी मेंबर जिन्हें वोटिंग का अधिकार होता है वह अब अहम कड़ी साबित होंगे. पहले 400 लोगों को वोटिंग का अधिकार था लेकिन अब ये संख्या 413 हो गई हैं. ये सभी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगे. 


बड़े नेताओं का परिवार भी पीसीसी में


पीसीसी में बड़े नेता के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. अशोक गहलोत ओर वैभव गहलोत, सचिन पायलट और रमा पायलट, रघु शर्मा और सागर शर्मा, मंत्री महेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, मंत्री मुरारी लाल मीणा और उनकी पत्नी सविता मीणा, विधायक दीपेंद्र सिंह और उनके बेटे बालेंद्र सिंह, विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ और उनकी बेटी मुन्नी देवी, मंत्री लालचंद कटारिया और उनके भाई की पत्नी रेखा कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव और उनके बेटे मधुर यादव राजस्थान कांग्रेस का हिस्सा हैं.


गोपनीय होगा चुनाव


कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव गोपनीय तरीके से आयोजित कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है. यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया है. वहीं किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले इसका भी पता नहीं चल सकेगा. 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं. 


ये भी पढ़ें -


Rajasthan: लकड़ी के बुरादे की आड़ में हो रही थी तस्करी, छापेमारी में ट्रक से 46 लाख रुपये की शराब बरामद